लक्सर क्षेत्र में पशुओं में तेजी से फैल रही लम्पी नाम की बीमारी से लगभग 2 दर्जन से अधिक पशुओं की मौत के बाद हजारों की संख्या में पशुओं के लम्पी नाम की बीमारी की चपेट में आने से लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल के द्वारा लक्सर क्षेत्र के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई थी।
जहां बैठक के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा एसडीएम को अवगत कराया गया था की उनके पास स्टाफ और दवाओं की कमी होने के कारण बीमारी से ग्रसित पशुओं के इलाज करने में परेशानी आ रही है। जिसमें लक्सर एसडीम के द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे।
एसडीएम गोपाल बिनवाल ने बताया की क्षेत्र में लम्पी बीमारी के होने से काफी पशु बीमार है। और उन्हें डॉक्टरों के द्वारा बताया गया है की क्षेत्र मैं बीमारी फैली हुई है जिससे लगभग हजारों पशु बीमारी से पीड़ित है। एसडीएम ने बताया कि डॉक्टरों के द्वारा उन्हें अवगत कराया गया था की इसके इलाज के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और पर्याप्त मात्रा में स्टाफ नहीं है।
जिस संबंध में उनके द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जिला हरिद्वार को पत्र लिखा गया है की इसमें जो समस्याएं आ रही है उनका निराकरण करने के लिए संबंधित को निर्देशित करें। एसडीएम ने यह भी बताया की जो यहां पर संसाधन उपलब्ध हैं उसके अनुरूप तत्काल पशुओं के इलाज करने के लिए लक्सर क्षेत्र के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। First Updated : Tuesday, 30 August 2022