थूक चटवाया, कान पकड़ कराई उठक-बैठक और लात-घूंसे-बेल्ट से पिटाई..., बिहार में युवक के साथ दरिंदगी

मुजफ्फरपुर के एमएसकेबी कॉलेज मैदान में बदमाशों ने एक युवक की बेल्ट और डंडे से पिटाई की. इसके बाद उसे थूक चटवाया और वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो के जरिए घटना का खुलासा हुआ, जिसके बाद पीड़ित की मां ने एफआईआर दर्ज कराई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक के साथ उसी के दोस्तों ने तालिबानी अंदाज में सलूक किया. घटना नगर थाना क्षेत्र के एमएसकेबी कॉलेज मैदान के पीछे की है, जहां तीन बदमाशों ने लात, बेल्ट और डंडे से युवक को पीटने के बाद उससे कान पकड़कर उठक-बैठक कराई. वहीं, पीड़ित युवक के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है. 

जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के एमएसकेबी कॉलेज मैदान के पीछे एक युवक से पहले थूक चटवाया. फिर बुरी तरह पिटाई की गई और उससे उठक-बैठक कराई. इसके बाद वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया. वीडियो वायरल होने पर पीड़ित परिवार को इसकी जानकारी हुई. पीड़ित की मां शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

 

मां ने दर्ज कराया केस

परिजनों के बयान पर पुलिस ने आठ लड़कों को आरोपी बनाया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस को दिए शिकायत में पीड़ित की मां फरजाना ने कहा है कि उसका पुत्र बीते 16 दिसंबर को घरेलू कार्य से एमएसकेबी कॉलेज के पास गया था. घर वापसी के क्रम में सभी आरोपी हमलावरों ने उसके बेटे को घसीटते हुए उसकी पिटाई की. मां ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उसके बेटे से उठक- बैठक कराई गई. उसके बाद जमीन पर थूक कर उसे चाटने को मजबूर किया गया.

पुलिस ने लिया एक्शन

पीड़ित की मां ने पुलिस से ये भी कहा है कि उन्होंने बेटे को घर का सामान लाने के लिए दो हजार रुपये दिए थे. उसे भी छीन लिया गया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक ने घर में इस बात की जानकारी नहीं दी थी. पूछने पर उसने बताया था कि वो डर गया था. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच भी की जा रही है.
 

calender
22 December 2024, 11:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो