मध्य प्रदेश: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, महिला समेत तीन की मौत

इंदौर से आगरा की ओर जा रही तेज रफ़्तार कार बुधवार सुबह गुना जिले के चांचौड़ा थानाक्षेत्र के ग्राम रानीखेजरा और लालपुरिया के बीच पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

मध्य प्रदेश। घटना गुना जिले से है, जहां इंदौर से आगरा की ओर जा रही तेज रफ़्तार कार बुधवार सुबह गुना जिले के चांचौड़ा थानाक्षेत्र के ग्राम रानीखेजरा और लालपुरिया के बीच पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि सुबह कोहरा छाया था, तो तेज रफ़्तार में आ रही कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई, हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की वजह कोहरे के साथ-साथ चालक को नींद की झपकी आना भी बताया जा रहा है।

हादसा इतना भीषण था कि कर के परखच्चे उड़ गए, जबकि कार में सवार दिनेश दास (55 वर्ष) निवासी आश्रम बिजूर जिला धार, कार चालक सचिन (30 वर्ष) निवासी देपालपुर इंदौर और नीलम (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी तेज थी कि एयरबैग भी फेल हो गए थे।

वहीं घटना सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कार से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए चांचौड़ा अस्पताल भेजा। बता दें कि क्रेन के माध्यम से कार को हाइवे से उठवाया गया। वहीं पुलिस ने कार मालिक सोमिल माली निवासी देपालपुर और गाड़ी में मिले मोबाइल के माध्यम परिजनों को सूचित किया।

जीपीएस सिस्टम लगा था कार में -

वहीं चांचौड़ा थाना प्रभारी बलवीर गौर ने बताया कि कार में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था और इसकी लोकेशन सुबह करीब 5:07 बजे के बाद स्थिर हो गई थी। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा इसी वक्त हुआ होगा।

आगरा में कराना था महिला का इलाज -

गौर ने आगे बताया कि देपालपुर के गाड़ी मालिक से चर्चा हुई है। उन्‍होंने बताया कि महिला आश्रम के दिनेश दास की गोदपुत्री थी, जिसे आगरा इलाज के लिए लेकर जा रहे थे।

खबरें और भी हैं...

मध्य प्रदेश: इंदौर जिले में ठंड को देखते हुए बदला स्कूलों का समय, सुबह नौ बजे से लगेगी क्लास

calender
04 January 2023, 01:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो