मध्य प्रदेश: बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत से गुस्साए लोगों ने आधा दर्जन वाहनों में की तोड़फोड़, पशु चिकित्सक पर लाठी से हमला
सिवनी जिले में पेंच टाइगर रिजर्व के रूखड़ बफर वन परिक्षेत्र से लगे राजस्व ग्राम गोंडेगांव में रविवार सुबह घर के पीछे शौच के लिए गए एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई
सिवनी, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पेंच टाइगर रिजर्व के रूखड़ बफर वन परिक्षेत्र से लगे राजस्व ग्राम गोंडेगांव में रविवार सुबह घर के पीछे शौच के लिए गए एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। मौत के बाद ग्रामीणों का यहां हुजूम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों और कर्मचारियों से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर तुअर के खेत व झाड़ियों में मौजूद बाघ को खदेड़ने ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर दौड़ लगा दी। इसी दरम्यान हमलावर बाघ ने दो अन्य लोगों पर पंजा मारकर घायल कर दिया। मौके पर बाघ को पकड़ने पहुंचा अमला तैयारियों में जुटा था। इसी बीच बाघ को जंगल के करीब जाता देखकर ग्रामीणों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी।
मौके पर पहुंचे पेंच टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डा. अखिलेश मिश्रा के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। वहीं एक वनरक्षक सारिक खान से अभद्रता करते हुए वर्दी भी फाड़ दी। ग्रामीणों द्वारा अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।
जानकारी के अनुसार भीड़ ने पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक, एसडीओ, वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित गश्ती दल में शामिल कर्मचारियों के वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहीं आक्रोशित भीड़ ने करीब आधा दर्जन वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
ग्रामीणों ने मोगली अभ्यारण एसडीओ आशीष पांडे के वाहन को पलटा कर नाले में गिरा दिया साथ ही अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करने के बाद सड़क पर पलटा दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मरावी ने बताया कि मौके पर जिले का पुलिस बल भेजा गया है और जबलपुर से भी अतिरिक्त पुलिस बल सिवनी के लिए रवाना किया गया।
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि भीड़ में शामिल लोगों ने बाघ को पकड़ने पहुंचे रेस्क्यू दल में शामिल वन्यप्राणी पशु चिकित्सक अखिलेश मिश्रा के सिर में लाठी मारकर घायल कर दिया है, जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। उग्र भीड़ को देखते हुए वन अधिकारी-कर्मचारियों ने घटनास्थल से दूरी बना ली है। वहीं कान्हा टाइगर रिजर्व से वन्यप्राणी पशु चिकित्सक को बुलाया गया है, ताकि बाघ को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित पकड़ा जा सके।