मध्य प्रदेश: आपस में भिड़े बुरहानपुर पुलिस के जवान, शराब के नशे में आरक्षक ने थाना प्रभारी को पीटा

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शराब के नशे में एक पुलिस आरक्षक राजेश खरे ने लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा के साथ मारपीट कर गालियां दी। बता दें कि आरक्षक की इस हरकत के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है।

calender

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शराब के नशे में एक पुलिस आरक्षक राजेश खरे ने लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा के साथ मारपीट कर गालियां दी। बता दें कि आरक्षक की इस हरकत के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार वह शराब के नशे में शहर में निर्भया वाहन दौड़ा रहा था। आरक्षक राजेश ने एक कार को भी टक्कर मार दी थी, जिसके बाद आरक्षक राजेश खरे को पकड़कर थाने लाया गया था। जब टीआई दिलीप देवड़ा ने उसे थाने से बाहर करने का प्रयास किया तो आरक्षक मारपीट कर गालियां देने लगा।

शराब के नशे में कार चालक को दिखाने लगा रौब -

बता दें कि इस घटना की जांच सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव को सौंप दी गई है। दो दिन के अंदर सीएसपी को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक राजेश खरे शराब के नशे में मंगलवार दोपहर पूरे शहर में निर्भया वाहन दौड़ा रहा था। वहीं बहादुरपुर मार्ग में राजेश खरे ने एक कार से पुलिस का वाहन सटा दिया।

कार चालक द्वारा इस पर आपत्ति दर्ज कराने पर आरक्षक राजेश कार चालक को पुलिसिया रौब दिखाने लगा। मौके पर देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। जब लोगों ने आरक्षक को समझाने का प्रयास किया तो वह भड़क गया और सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस वाहन से बरामद हुई शराब -

बता दें कि करीब आधे घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। इस दौरान किसी ने लालबाग थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी। वहीं थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरक्षक को थाने भिजवाया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी राहुल लोढ़ा ने आरक्षक राजेश खरे के आचरण पर गहरी नाराजगी जताते हुए मेडिकल कराया।

इसके कुछ देर बाद आरक्षक राजेश खरे को निलंबित कर दिया गया। वहीं जांच में पुलिस वाहन से देसी शराब के दो क्वार्टर, गिलास और खाने का सामान भी मिला है। एसपी राहुल लोढ़ा ने कहा है कि- रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। First Updated : Wednesday, 08 February 2023