मध्य प्रदेश: रतलाम जिले में खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, दो की मौत, 17 घायल

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में महू-नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम सरवड़ जमुनिया के पास बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई है। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 17 यात्री घायल हो गए।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में महू-नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम सरवड़ जमुनिया के पास बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई है। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 17 यात्री घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक बस ड्राइवर और दूसरा सहायक ड्राइवर है। बताया जा रहा कि ड्राइवर स्टेरिंग में बुरी तरह फंस गया था, पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। वहीं बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब पांच बजे सरवन जमुनिया के पास ट्रक और बस में भीषण हादसा हो गया। बता दें कि इंदौर से रतलाम की तरफ आ रही बस ट्रक से जा टकराई। इससे बस ड्राईवर रईस पठान पुत्र अब्दुल रहमान पठान (45 वर्ष) निवासी पांसल चौराहा एकता नगर भीलवाड़ा (राजस्थान) और साबिर पुत्र मोहम्मद यूसुफ अब्बासी (55 वर्ष) निवासी काजी खान की मस्जिद जावरा रोड, रतलाम की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर होने से हुई आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। टक्कर से बस में सवार घायलों की चीखें गूंज उठी। बता दें कि आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

ये हुए घायल -

हिना पत्नी बाबूलाल (19 वर्ष) निवासी ग्राम निकुंभ, महिपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह गौड़ (20 वर्ष) निवासी घोड़ो का खेड़ा, कल्पना पत्नी किशन सिंह सारंगदेव (22 वर्ष) निवासी ग्राम घोड़ों का खेड़ा, प्रताप सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत (32 वर्ष) निवासी रावतपुरा उदयपुर, प्रणव लाल पुत्र भंवरलाल मीणा (55 वर्ष) निवासी नाहरपुरा उदयपुर, भूरा पुत्र गुलाब सिंह मीणा (70 वर्ष) निवासी बड़ीसादड़ी, हंसराज पुत्र जेदू राम चौधरी (24 वर्ष) निवासी भीलवाड़ा, शंभू पुत्र किशन गुर्जर (24 वर्ष) निवासी उदयपुर, रामचंद्र पुत्र मोहन खटीक (35 वर्ष) निवासी निकुंभ, सुरेश पुत्र कालू लाल खटीक (55 वर्ष) निवासी निकुंभ, हितेश पुत्र उदयलाल करेला (42 वर्ष) निवासी नीमच, दीपक पुत्र श्यामलाल गुर्जर (22 वर्ष) निवासी नीमच, जगदीश पुत्र गोपाल जाट (32 वर्ष) निवासी भीलवाड़ा, रामलाल पिता शंकरलाल जाट (28 वर्ष) निवासी सांवरिया जी, गोपाल (30 वर्ष) निवासी सोनई भीलवाड़ा, राजा राम पुत्र मोहनलाल मेघवाल (28 वर्ष) निवासी पाली, गोपाल नाथ पुत्र बंसी नाथ (20 वर्ष) निवासी ग्राम मनसा जिला भीलवाड़ा।

calender
15 February 2023, 11:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो