मध्य प्रदेश: इंदौर बायपास पर पलटी कार, हादसे में कटनी की युवती की मौत

घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से है, जहां बायपास पर सोमवार रात एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती दोस्त और सहेली के साथ कार से इंदौर आ रही थी। इस हादसे में एक युवती और तीन युवक भी घायल हुए है

घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से है, जहां बायपास पर सोमवार रात एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती दोस्त और सहेली के साथ कार से इंदौर आ रही थी। इस हादसे में एक युवती और तीन युवक भी घायल हुए है।

वहीं युवती के परिजन का आरोप है कि कार में बैठे युवक सबको गुमराह कर रहे है एवं पुलिस और परिजन को अलग-अलग बयान दे रहे है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है और युवती के शव को कटनी के लिए रवाना कर दिया है।

टीआई संतोष दूधी के अनुसार घटना बायपास स्थित अरंडिया के पास की है। रात में करीब सवा तीन बजे के आसपास आकांक्षा पिता छवीलाल सिंह, श्रेया ठाकुर, आकाश जैन, जयश शर्मा, यश पाटीदार कार से इंदौर की ओर आ रहे थे। तभी अचानक बायपास पर उनकी गाड़ी पलट गई और चार लोग घायल हो गए।

आकांक्षा सिंह को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सीएचएल अस्पताल भर्ती किया गया, लेकिन तड़के (भोर) उसकी मौत हो गई। मंगलवार को जब आकांक्षा के परिजन इंदौर पहुंचे तो आकाश ने बताया कि कार यश चला रहा था और कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी। अचानक सामने से आ रहे ट्रक की लाइट पड़ी और चालक की आंखें बंद हो गई जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

वहीं आकांक्षा के पिता का कहना है कि आकाश अलग-अलग बातें बता रहा है। पहले आकाश ने कहा कि ट्रक की टक्कर से गाड़ी पलटी थी। आकांक्षा एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी और विजय नगर में रहती थी। वह बीते शनिवार को ही कटनी से भोपाल आई थी।

रविवार को भोपाल पहुंचने के बाद उसने आकाश के घर पर अपने बैग रखे थे। एसआई कैलाश मर्सकोले के अनुसार आकाश के विस्तृत कथन नहीं हुए है। जयश और यश घायल जिनसे अभी पूछताछ नहीं हुई है। बुधवार को उनके बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

खबरें और भी हैं...

 

मध्य प्रदेश: भोपाल में नौवीं की छात्रा का अपहरण कर किया दुष्कर्म, पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

calender
18 January 2023, 11:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो