Madhya Pradesh: मऊगंज में पुलिस टीम पर हमले से ASI की मौत, इलाके में तनाव  

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गडरा गांव में शनिवार (15 मार्च) को एक पुलिस टीम पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें स्पेशल आर्म्ड फोर्स (SAF) के ASI चरण गौतम की मौत हो गई. पुलिस एक व्यक्ति सनी द्विवेदी को बचाने गई थी, जिसे कोल जनजाति के लोगों ने अपहरण कर पीट-पीटकर मार डाला.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश केमऊगंज जिले में शनिवार (15 मार्च) कोपुलिस टीम पर हमले में एक एएसआई की मौत हो गई. घटना तब हुई जबएक व्यक्ति को बचाने गई पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकिस्पेशल आर्म्ड फोर्स (SAF) के ASI चरण गौतम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पुलिस टीम पर हमला, ASI की जान गई  

गडरा गांव मेंकोल जनजाति के कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. जब पुलिसउसे बचाने पहुंची, तो उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) साकेत पांडे ने मीडिया को बताया, "इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक एएसआई शामिल हैं, जबकि कुछ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं."  

हवाई फायरिंग कर बची पुलिस टीम  

पुलिस के मुताबिक,भीड़ ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया. स्थिति को काबू में करने के लिएपुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. जब DIG साकेत पांडे से फायरिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,  
"मैं मौके पर जा रहा हूं, वहां पहुंचकर स्थिति की जांच करूंगा."  

अपहरण और हत्या से भड़का विवाद  

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार,कोल जनजाति के कुछ लोगों ने सनी द्विवेदी नामक व्यक्ति का अपहरण कर लिया था. उन्हें शक था किसनी ने कुछ महीने पहले उनके समुदाय के अशोक कुमार की हत्या की थी. हालांकि, पुलिस रिकॉर्ड के अनुसारअशोक कुमार की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई थी. जब पुलिससनी को बचाने पहुंची, तब तक भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला था. पुलिस नेजब कमरे का दरवाजा खोला, तोभीड़ हिंसक हो गई और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद इलाके मेंभारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रचना ठाकुर ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, "स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है, जिससे शांति बनाए रखी जा सके."  

पांच लोग हिरासत में  

प्रशासन नेलोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा किकानून हाथ में न लें. पुलिस नेपांच लोगों को हिरासत में लिया है औरबाकी आरोपियों की तलाश जारी है. 

calender
16 March 2025, 11:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो