मध्य प्रदेश: सहस्त्रधारा ट्रैक में डूबा दिल्ली का छात्र, महेश्वर की चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आया था

दसवीं राष्ट्रीय कैनो सलालम चैंपियनशिप का आयोजन 17 दिसंबर से महेश्वर के सहस्त्रधारा में होनी थी। इस प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी कनिष्क (17 वर्ष) निवासी दिल्ली का प्रतिभागी 10वीं राष्ट्रीय केनो सलालम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम के साथ खरगोन जिले के महेश्वर पहुंचा

Janbhawana Times
Janbhawana Times

खरगोन, मध्य प्रदेश। खरगोन जिले में खेलो इंडिया एवं एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत दसवीं राष्ट्रीय कैनो सलालम चैंपियनशिप का आयोजन 17 दिसंबर से महेश्वर के सहस्त्रधारा में होनी थी। इस प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी कनिष्क (17 वर्ष) निवासी दिल्ली का प्रतिभागी 10वीं राष्ट्रीय केनो सलालम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम के साथ खरगोन जिले के महेश्वर पहुंचा।

जहां सहस्त्रधारा ट्रैक में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद अब राष्ट्रीय स्पर्धा के आयोजन पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि घटनाक्रम बुधवार सुबह 11:00 बजे का है।

जहां प्रशिक्षण कोच कुलदीप कीर द्वारा पैसा बचाने के चक्कर में प्रशिक्षणार्थी बच्चों से केनो सलालम के गेट डालने के लिए तार खिंचवा रहा थे, इसी दौरान बिना लाइफ जैकेट पहने बच्चे का पैर फिसल गया जिससे वह सीधा पानी में जा गिरा। प्रतिभागी कनिष्क तैरना जानता था लेकिन सहस्त्रधारा में पत्थरों के बीच गिरने से चोटिल हो जाने के कारण वह पानी के ऊपर नहीं आ सका।

बता दें कि इसकी सूचना कोच कुलदीप कीर द्वारा लापरवाही बरतते हुए प्रशासन को देरी से दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं गोताखोरों द्वारा मौका ए वारदात पर पहुंचकर सर्चिंग की जा रही है। शाम के समय थाना प्रभारी पंकज तिवारी, तहसीलदार मुकेश बामनिया ने टीम के साथ सर्चिंग का जायजा लिया। आपको बता दें कि गुरुवार सुबह से ही शव ढूंढने के लिए सर्चिंग की जा रही है लेकिन अब तक कोई सफलता प्रशासन को नहीं मिल पाई है।

calender
15 December 2022, 07:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो