मध्य प्रदेश: इंदौर के खजराना मंदिर में 70 फीट की दुकान, नीलामी में बिकी 1.72 करोड़ में

शहर के व्यवसायिक इलाके में या किसी मॉल में प्रापर्टी की कीमत भले एक लाख रुपये स्क्वेयर फीट होगी। लेकिन विश्व प्रसिद्द खजराना गणेश मंदिर परिसर में बनी एक 70 फीट की दुकान के लिए 1.72 करोड़ की बोली लगाई गई है

calender

इंदौर। शहर के व्यवसायिक इलाके में या किसी मॉल में प्रापर्टी की कीमत भले एक लाख रुपये स्क्वेयर फीट होगी। लेकिन विश्व प्रसिद्द खजराना गणेश मंदिर परिसर में बनी एक 70 फीट की दुकान के लिए 1.72 करोड़ की बोली लगाई गई है। अब एक महीने में बोली कर्ता को शेष राशि जमा करवाना है।

हैरानी की बात यह है कि दुकान खरीदने वाला यहां पर केवल प्रसाद ही बेच सकता है। ढाई लाख रुपए स्क्वेयर फीट के भाव से ये दुकान खरीदी जा रही है, जिसे दुनिया की सबसे अधिक कीमत की सम्पत्ति भी बताया जा रहा है। बीते कुछ सालों में इंदौर का रियल इस्टेट कारोबार नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। खास तौर से विजय नगर में रिलायंस द्वारा एक खाली प्लाट बड़ी महंगी कीमत पर खरीदा गया था।

लेकिन हाल ही में खजराना गणेश मंदिर की एक दुकान ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। खजराना मंदिर की 70 स्क्वेयर फीट की दुकान के लिए लगभग ढाई लाख रुपये स्क्वेयर फीट का रेट आया है, जो दुनिया में सबसे अधिक बताया जा रहा है। इस छोटी सी दुकान की कीमत 1.72 करोड़ रुपये है। इसे खजराना गांव के रहने वाले देवेन्द्र ठाकुर ने खरीदा है।

इस दुकान का आफसेट प्राइज 30 लाख रुपये था। लेकिन एक नंबर वाली इस दुकान का जब दीपावली वाले दिन बुलाई गई बोली खोली गई तो यह भाव मिला है। एक महीने में शेष राशि को जमा करवाना है। एक अन्य दुकान 22 लाख में बिकी है। First Updated : Thursday, 27 October 2022