मध्य प्रदेश: देवास में युवती की गला दबाकर हत्या, चार दिन पहले नदी से मिला था शव

देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र में नदी से एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था। मामले में डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत की वजह गला दबाना सामने आया है।

देवास, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र में नदी से एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था। मामले में डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत की वजह गला दबाना सामने आया है।

वहीं पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आपको बता कि 1 जनवरी को सतवास पुलिस ने युवती का शव नदी में पत्थरों के बीच दबा हुआ पाया था। शव की हालत बहुत खराब थी। जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात होने के कारण शव को दफना दिया गया था। लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला हत्या में तब्दील हो गया है।

पुलिस इस मामले में आसपास के सभी थाना क्षेत्रों और अन्य जिलों में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट तलाश कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि युवती कौन थी और कहां की रहने वाली थी। बता दें कि युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का सहारा भी ले रहे ही। वहीं पुलिस विभिन्न प्लेटफार्म पर युवती की जानकारी भेजकर शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

 

भोपाल: भारत टाकीज के पास लकड़ी गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

calender
05 January 2023, 03:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो