मध्य प्रदेश: तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

खजूरी सड़क थाना इलाके में मंगलवार रात विसर्जन घाट के पास एक तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने एक बाइक चालक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत गई

calender

भोपाल, मध्य प्रदेश। घटना मध्य प्रदेश के भोपाल शहर से है, जहां खजूरी सड़क थाना इलाके में मंगलवार रात विसर्जन घाट के पास एक तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने एक बाइक चालक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है।

खजूरी सड़क थाना पुलिस के अनुसार अंकित पुत्र रामकृष्ण वर्मा (21 वर्ष) पढ़ाई करने के साथ-साथ निजी काम भी करता था। वह अपने मामा के घर पर भैंसाखेड़ी में रहता था। अंकित के मामा शहर से कहीं बाहर गए हुए थे। मंगलवार की रात को वह ट्रेन से वापस भोपाल आ रहे थे। उन्‍होंने फोन कर अंकित को उन्हें स्टेशन लेने आने को बोला था।

अंकित बाइक लेकर रात करीब सवा नौ बजे रेलवे स्टेशन जाने के लिए रवाना हुआ। अंकित विसर्जन घाट के सामने पहुंचा था, तभी तेज रफ्तार लो फ्लोर बस के चालक ने अचानक बस को डिपो की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान अंकित बाइक सहित बस के नीचे घुस गया। बता दें, बस का टायर अंकित के सिर के ऊपर से गुजर जाने के कारण अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमीदिया अस्पताल के कर्मचारी की मौत -

उधर, हमीदिया अस्पताल परिसर में शासकीय क्वार्टर में रहने वाले भृत्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भृत्य की पूर्व में बायपास सर्जरी हो चुकी थी। अनुमान है कि उसे फिर एक बार हार्ट अटैक आया होगा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है।

कोहेफिजा थाने के एएसआई राजमणि त्रिपाठी ने बताया कि 40 वर्षीय राजेश पुत्र बल्लूलाल हमीदिया अस्पताल परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर में रहता था। वह गांधी मेडिकल कालेज के डीन के कार्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ था। उसे पूर्व में हार्ट अटैक आ चुका था और उसकी बायपास सर्जरी हुई थी। मंगलवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ी और वह घर में बेसुध होकर गिर गया था। स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

मध्य प्रदेश: छतरपुर में उधार दिए 5 लाख रुपए वापस मांगे तो बंधक बनाकर करवाया सामूहिक दुष्कर्म

  •  
First Updated : Wednesday, 21 December 2022