मध्य प्रदेश: मेले में घूमने की बात पर पति बना हैवान, लाठी-डंडे से पीटकर पत्‍नी को मार डाला

जिले की रेपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम कूड़ा की है, जहां गंजेड़ी और शराबी पति ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट में भी चोट पहुंचाई और एक आंख भी फोड़ कर फरार हो गया

पन्ना, मध्य प्रदेश। घटना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रेपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम कूड़ा की है, जहां गंजेड़ी और शराबी पति ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट में भी चोट पहुंचाई और एक आंख भी फोड़ कर फरार हो गया।

दरअसल, नए वर्ष की सुबह रेखा चौधरी (30 वर्ष) ने अपने पति देवकरण चौधरी से मेला घुमाने की बात कही थी। उसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और गुस्से में वह अपने दोस्तों के साथ चला गया था। रात में देव करण नशे की हालत में घर पहुंचा तब उसकी पत्नी ने कहा अगर परिवार के साथ घूमने गए होते तो क्या हो जाता।

इसी बात को लेकर दोनों में फिर कहासुनी हो गई और देवकरण उसे लाठियों से पीटने लगा। इस बेरहम पिटाई में उसके हाथ-पैर टूट गए और सिर से खून बहने लगा। पति ने उसकी एक आंख भी फोड़ दी इस पर भी उसे तसल्ली नहीं हुई तो उसके गुप्तांग में भी प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया।

फोन कर सास को बताया कि रेखा को मैंने पीटा है -

नशेड़ी पति ने इतना सब कुछ हो जाने के बाद अपनी ससुराल में सास को फोन लगाकर बताया कि उसने पत्‍नी रेखा को पीटा है। इस पर रेखा की मां ने सोचा कि पति-पत्नी का मामूली झगड़ा हुआ होगा, लेकिन उनका मन नहीं माना तो 2 जनवरी की सुबह वह अपनी बेटी के साथ रेखा को देखने पहुंची तो देख कर दंग रह गई। उनकी बेटी गंभीर अवस्था में पड़ी हुई थी। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रेखा तीसरी पत्नी थी -

रेखा आरोपी देवकरण की तीसरी पत्नी थी। इसके पूर्व वह दो विवाह और कर चुका था जिसमें पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी तथा दूसरी पत्नी की मौत बीमारी के चलते हो गई थी। वहीं रेखा की भी यह दूसरी शादी थी। पहली शादी में शिव से एक बच्चा था और देवकरण से शादी के बाद दो बच्चे हुए।

पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज -

मां और बहन की शिकायत पर रेपुरा थाने में आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी श्री कृष्ण मावई ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नए वर्ष में मेले घूमने की बात पर दोनों में विवाद हुआ। जिसमें पति द्वारा की गई पिटाई से रेखा की मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

मध्य प्रदेश: कोचिंग के लिए घर से निकली उज्जैन की दो किशोरियां जा रही थीं वृंदावन, पुलिस को ट्रेन में मिलीं

calender
03 January 2023, 06:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो