टीम इंडिया बार्डर गावस्कर ट्राफी में भले ही अपराजेय स्थिति में है, लेकिन टीम प्रबंधन अब भी प्रयास में कमी नहीं रख रहा है। रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में तेज धूप के बीच लगभग तीन घंटे अभ्यास किया। वहीं टीम प्रबंधन का ध्यान केएल राहुल पर केंद्रित रहा, जो कि इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। बता दें कि इसके पहले केएल राहुल रविवार को पत्नी अथिया के साथ महाकाल बाबा का दर्शन करने पहुंचे थे।
वहीं सोमवार सुबह क्रिकेटर अक्षर पटेल पत्नी के साथ महाकाल बाबा के भस्मारती दर्शन किए और पूजन किया। बता दें कि भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से इंदौर में खेला जाना है। वहीं भारतीय टीम तय समय से लगभग एक घंटा पहले ही स्टेडियम पहुंची और अभ्यास शुरू कर दिया।
वहीं टीम प्रबंधन का ध्यान केएल राहुल पर था, जिनके बल्ले से इस सीरीज में अभी तक रन नहीं निकल हैं। केएल राहुल ने स्टेडियम के छोर पर बनी दो अलग-अलग नेट्स पर लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक पसीना बहाया। इस बीच राहुल ने तेज गेंदबाजों का ज्यादा सामना किया। बता दें कि नेट्स पर सबसे ज्यादा बल्लेबाजी राहुल ने ही की। राहुल अभ्यास के बाद विराट कोहली के पास गए और उन दोनों के बीच काफी लंबी चर्चा चली।
केएल राहुल रन नहीं बना पाने के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं। वहीं राहुल का इस बात से आत्मविश्वास बढ़ सकता है कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में उनका बल्ला खूब चला है। राहुल यहां साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में 49 गेंद पर 89 रनों की पारी खेल चुके हैं। जबकि साल 2020 में श्रीलंका के ही खिलाफ राहुल ने 32 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली थी। बता दें कि होलकर स्टेडियम में टी20 मैचों में तीसरी सबसे बड़ी पारी (89 रन) खेलने वाले बल्लेबाज केएल राहुल ही हैं। राहुल से आगे कप्तान रोहित शर्मा (118 रन) और रिली रूसो (नाबाद 100 रन) हैं।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुरुआत में ही लगभग एक घंटे बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इस बीच विराट ने चारों दिशाओं में शॉट्स लगाए। वहीं अपना अभ्यास पूरा होने के बाद विराट टीम से पहले ही होटल वापस लौट गए। वहीं कुलदीप यादव ने भी काफी लंबे समय तक नेट्स पर गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमेश यादव दूसरी नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे थे।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को इंदौर पहुंचेंगे। वहीं रोहित के साथ श्रेयस अय्यर भी आएंगे। कप्तान की अनुपस्थिति में ही शनिवार को टीम ने अभ्यास किया।
कहते हैं कि वक्त बहुत बड़ा बलवान होता है। कभी अपनी जीवनशैली और विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे केएल राहुल अब अपने खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं। व्यक्ति को बुरे वक्त में भगवान याद आते हैं। बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल इंदौर आए हुए हैं। रविवार सुबह चार बजे जब पूरी भारतीय टीम गहरी नींद में थी, तब केएल राहुल उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे।
उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में रविवार तड़के चार बजे भस्मआरती के दौरान राहुल के साथ उनकी पत्नी अथिया भी मौजूद थीं। बता दें कि केएल राहुल और आथिया ने करीब दो घंटे नंदी मंडपम में बैठकर आरती दर्शन किए। आरती के बाद उन दोनों ने पंडित संजय पुजारी और पंडित आशीष पुजारी के आचार्यत्व में गर्भगृह में भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना भी की। बता दें कि हाल ही में केएल राहुल और अथिया का विवाह हुआ है। First Updated : Monday, 27 February 2023