मध्य प्रदेश: लोकायुक्त ने खोला जेलर का लॉकर, निकला 31 लाख का सोना, एक लाख नकदी, पौने दो लाख की FD भी मिली

आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे जेलर हरिओम पाराशर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को जेलर का गोला का मंदिर स्थित केनरा बैंक ब्रांच में लॉकर खोला गया।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Jailer Locker News: आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे जेलर हरिओम पाराशर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को जेलर का गोला का मंदिर स्थित केनरा बैंक ब्रांच में लॉकर खोला गया। लॉकर में आधा किलो से ज्यादा सोना, करीब एक लाख रुपए बरामद हुए और इसके अलावा उनके नाम की 1.70 लाख रुपए की एक और फिक्सड डिपोजिट भी मिली है। अब हरिओम पाराशर की कुल संपत्ति का आंकड़ा दो करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच गया है।

लोकायुक्त पुलिस के आंकलन के अनुसार उनके पास कुल 1.52 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, लेकिन छापा मारने के बाद यह आंकड़ा दो करोड़ से अधिक पहुंच गया है। बता दें कि मुरैना जेल में पदस्थ जेलर हरिओम पाराशर की शिकायत करीब एक साल पहले की गई थी। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत जेल विभाग के ही एक कर्मचारी द्वारा लोकायुक्त पुलिस तक दस्तावेज के साथ पहुंचाई गई थी।

हरिओम पाराशर 2001 में जेल विभाग में सहायक जेलर के पद पर ज्वाइनिंग के बाद से पदोन्नत होने के बाद अभी तक उनकी कुल तनख्वाह करीब 70 लाख रुपए बनती है। लेकिन लोकायुक्त पुलिस को जो दस्तावेज उपलब्ध करवाए गए थे, उसके अनुसार जेलर की आय से 117 प्रतिशत अधिक संपत्ति उनके पास होने का आंकलन किया गया था।

इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद कोर्ट से सर्च वारंट जारी कराया गया। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस की दो टीमों ने शुक्रवार तड़के जेलर हरिओम पाराशर के ग्वालियर स्थित निजी आवास और मुरैना में सरकारी आवास पर एकसाथ छापा मारा। यहां से लोकायुक्त को 1.82 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली थी।

लोकायुक्त को घर में 12.50 लाख रुपए नकद, छह बैंक खातों में 29.76 लाख रुपए और उनके घर से बरामद गहनों की कीमत 17.87 लाख रुपए बताई गई थी। वहीं इसके अलावा लाखों रुपए के भूखंड और मकान की रजिस्ट्री भी मिली। केनरा बैंक की गोला का मंदिर स्थित ब्रांच में उनका लॉकर था। लाकर की जांच के लिए बैंक को पत्र लिखा गया।

पत्नी शोभा के नाम पर था लॉकर -

बता दें कि रविवार को अवकाश के चलते बैंक लॉकर नहीं खोला जा सकता था। लेकिन लोकायुक्त की टीम सोमवार को जब बैंक पहुंची तो बैंक अधिकारियों की उपस्थित में उनका लॉकर खोला गया। उनके लॉकर का नंबर 19 है, जो जेलर हरिओम पाराशर और उनकी पत्नी शोभा शर्मा के नाम पर है। लॉकर में 544.51 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 29.20 लाख रुपए है और एक लाख रुपए नकद मिले। साथ ही एक और फिक्सड डिपाजिट भी मिली है जो 1.70 लाख रुपए की है। इससे पहले 14 लाख रुपए की फिक्स्ड डिपोजिट छापे के दौरान मिली थी।

calender
31 January 2023, 11:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो