मध्य प्रदेश: मां नर्मदा जयंती महोत्सव का नर्मदापुरम में छाया उल्लास, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की पूजा-अर्चना
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले का सबसे बड़ा पर्व मां नर्मदा प्रकटोत्सव नर्मदापुरम में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बता दें कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सेठानी घाट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में यहां पर मुख्य आयोजन किया जा रहा है
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले का सबसे बड़ा पर्व मां नर्मदा प्रकटोत्सव नर्मदापुरम में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बता दें कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सेठानी घाट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में यहां पर मुख्य आयोजन किया जा रहा है। वहीं इसके लिए सेठानी घाट के साथ-साथ अन्य घाटों पर भी विशेष साज सज्जा की गई है। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता मां नर्मदा के घाटों पर लगा हुआ है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ कुछ देर पहले यहां पहुंच चुके हैं। बता दें कि सेठानी घाट पर विशेष जलमंच तैयार किया गया है, जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पत्नी साधना के संग मां नर्मदा की पूजा-अर्चना और अभिषेक किया। इस अवसर पर सांसद सहित जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी यहां मौजूद हैं।
'नर्मदा जयंती महोत्सव 2023' #Narmadapuram #नर्मदापुरम_गौरव_दिवस #NarmadaJayanti https://t.co/grueTGHl4V
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 28, 2023
समूचा शहर एक दिन पूर्व से ही दीपों और रोशनी से जगमग हो गया है। सेठानी घाट पर शुक्रवार सुबह मां नर्मदा की पूजा अर्चना एवं भजनांजलि की गई। घाट पर इसके बाद सैंकड़ों स्कूली छात्राओं के द्वारा घाट के गुर्जों और फर्श पर आकर्षण रंगोली, चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि मुख्य समारोह स्थल नर्मदा तट के सेठानी घाट की करीब एक माह पूर्व से ही साफ-सफाई पुताई की जा रही थी।
सेठानी घाट को बहुत आकर्षक रूप दिया गया है। बताते चलें कि प्राचीन नर्मदा मंदिर के ठीक सामने मुंबई की कंपनी एच.एन. मेरिन प्राइवेट लिमिटेड के प्रदीप शुक्ला और 29 सदस्यों की टीम ने नगर पालिका होमगार्ड और विभिन्न विभागों के साथ मिल कर मां नर्मदा की जलधारा पर जेटिस से जलमंच बनाकर तैयार कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस जलमंच पर तकरीबन 100 लोग सवार हो सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यहीं से मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।