Madhya Pradesh: भाषण के बीच मंत्री जी पढ़ने लगे कलमा, लोगों को दे दी नसीहत

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने अजान के समय अपना भाषण रोक दिया. इसके बाद उन्होंने कलमा पढ़ा और लोगों से सभी धर्मों का सम्मान करने की बात कही. इस दौरान का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सारंगपुर विधायक गौतम टेटवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने भाषण को अजान के समय पर रुकवा देते हैं और उसके बाद कलमा पढ़ते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ का श्लोक भी पढ़ा और लोगों को एक साथ मिलकर रहने की सलाह दी.

यह घटना मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ग्राम पंचायत मऊ में एक कार्यक्रम के दौरान हुई. मंत्री जी ने वहां करीब एक करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया था. इसी दौरान शाम करीब 7:15 बजे जब अजान की आवाज आई, तो गौतम टेटवाल ने अपना भाषण बीच में रोक दिया और अजान होने का सम्मान किया. 

 अजान सुनकर मंत्री जी ने रोक दिया अपना भाषण

अजान के बाद, मंत्री जी ने कलमा और श्लोक पढ़ते हुए उनका मतलब भी बताया. उन्होंने मंच से कहा, "कलमा कहता है कि हमें डरने की जरूरत नहीं है, वह एक है, नेक काम करो." फिर उन्होंने ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ का श्लोक भी पढ़ा, जिसका मतलब है कि दुनिया में सभी लोग एक परिवार के समान हैं. इसके बाद मंत्री जी ने कहा, "सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया" यानी सब सुखी रहें, सब स्वस्थ रहें और सबका भला हो.

पढ़ा कलमा और दी ये नसीहत

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह", और कहा कि क्या मैं कुछ गलत कह रहा हूं? अगर कुछ गलत कह रहा हूं, तो आप देख सकते हैं कि हमारी सनातन संस्कृति में सभी धर्मों का समावेश है.  यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है, और मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा में आया. इस दौरान कार्यक्रम में भारी भीड़ भी दिखाई दी.

calender
27 November 2024, 10:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो