मध्य प्रदेश: सिवनी-मंडला मार्ग पर पिकअप वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, मां की मौत, बेटा गंभीर घायल

जिले के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत सिवनी-मंडला मार्ग पर कान्हीवाड़ा हनुमान मंदिर के पास सोमवार की सुबह अपने खेत में पानी चलाकर लौट रहे एक बाइक में सवार मां-बेटे को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी दी

सिवनी, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत सिवनी-मंडला मार्ग पर कान्हीवाड़ा हनुमान मंदिर के पास सोमवार की सुबह अपने खेत में पानी चलाकर लौट रहे एक बाइक में सवार मां-बेटे को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी दी।

बता दें कि इस सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा कि, इस मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे होते ही रहते हैं। लेकिन फिर भी वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।

पुलिस ने इस सड़क हादसे में प्रकरण दर्ज कर लिया है और घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। बता दें कि पुलिस पिकअप वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। साथ ही पुलिस पिकअप वाहन चालक की तलाश भी कर रही है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि आखिर ये घटना किसकी गलती से हुई है। News Updating...

खबरें और भी हैं...

उज्जैन: मंत्री डॉ. मोहन यादव का माता सीता को लेकर दिए बयान का वीडियो वायरल, बोले- मैंने त्याग और प्रेम की बात कही

 

  •  
calender
19 December 2022, 02:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो