मध्यप्रदेश: सूबे में पंचायत चुनाव का बिगूल बजाने की तैयारी

मध्यप्रदेश में जल्द ही पंचायत चुनाव का बिगूल बजेगा। दरअसल मतदाताओं की अंतिम सूची 25 अप्रैल तक पूरी करने के निर्देश दिए गए है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times
मध्यप्रदेश में जल्द ही पंचायत चुनाव का बिगूल बजेगा। दरअसल मतदाताओं की अंतिम सूची 25 अप्रैल तक पूरी करने के निर्देश दिए गए है। इससे यह तय माना जा रहा है कि अप्रैल या मई माह के दौरान पंचायत चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। बता दें कि इसके पहले भी दो बार चुनाव टाले गए थे, लेकिन अब सरकार आगामी कुछ दिनों में ही चुनाव कराने के मूड में है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा  मतदाता सूची फायनल होने की जानकारी सामने आने के बाद न केवल प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है वहीं पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा भी मैदान में कूदने की तैयारी शुरू करने की जानकारी सामने आ रही है।
 
किसी न किसी बहाने टले है चुनाव
राजनीतिक दल पंचायत चुनाव कराने के लिए जोर भले ही दे रहे हो लेकिन किसी न किसी बहाने इन चुनावों को टाला गया है। चाहे कोरोना हो या फिर चाहे ओबीसी आरक्षण तो कभी अन्य कोई मामला ही क्यों न हो, चुनाव नहीं कराए जा सके।
 
11 अप्रैल तक दावे आपत्ति
निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार फोटो युक्त वोटर लिस्ट का सार्वजनिक प्रकाशन 4 अप्रैल तक किया जाएगा जबकि दावे आपत्ति 11 अप्रैल तक स्वीकार करने का समय दोपहर 3 बजे तक का रखा गया है। दावे आपत्तियों का निराकरण 16 अप्रैल तक होगा जबकि फोटो युक्त वोटर लिस्ट का सार्वजनिक प्रकाशन 25 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों में कर दिया जाएगा।
 
निकाय चुनावों का भी  जल्द ऐलान
जानकारी मिली है कि पंचायत चुनाव के साथ ही निकाय चुनावों का भी जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग कभी भी पंचायत और निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है।
calender
22 March 2022, 06:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो