मध्यप्रदेश: भोपाल की सड़कों पर रवीना टंडन ने दौड़ाई स्कूटी, गरमागरम कचौरी-समोसे का लिया लुत्फ
रवीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भोपाल की सड़कों पर स्कूटी से फर्राटा भरती नजर आ रही हैं। इसके अलावा अभिनेत्री यहां गरमागरम कचौरी-समाेसे का लुत्फ लेते और स्थानीय लोगों के साथ काफी घुलते-मिलते भी नजर आ रही हैं।
भोपाल, मध्य प्रदेश। बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों अपने एक आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में हैं। रवीना को यहां की आबो-हवा काफी रास आ रही है और वह यहां जमकर मस्ती भी कर रही हैं।
रवीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भोपाल की सड़कों पर स्कूटी से फर्राटा भरती नजर आ रही हैं। इसके अलावा अभिनेत्री यहां गरमागरम कचौरी-समाेसे का लुत्फ लेते और स्थानीय लोगों के साथ काफी घुलते-मिलते भी नजर आ रही हैं।
रवीना ने अपने इस वीडियो को ट्विटर पर भी साझा किया और लिखा- भोपाल में रहने का आनद, हर पल का लुत्फ उठा रही हूं। यहां के लोगों की गर्मजोशी के क्या कहने, वाकई भोपालियों जैसी आवभगत और प्रेम कोई नहीं कर सकता। अभिनेत्री के इस वीडियो और पोस्ट को उनके फैंस काफी लाइक कर रहे हैं और तरह-तरह की प्यारी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
The joys of being in Bhopal, loving each moment the people the warmth…
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 29, 2022
No one does hospitality and love like the Bhopalis do… ♥️#bhopalkichai #bhopalkasamosa #bhopalkelog #bhopalkapyar #bhopalkigaliya (with sound)😂 pic.twitter.com/cHXQKaXqwn
आपको बता दें 01 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में रवीना टंडन भोपाल के स्मार्ट रोड, रानी कमलापति ब्रिज (आर्च ब्रिज), सदर मंजिल समेत कई इलाकों में घूमते नजर आ रही हैं। इस दौरान कभी वह कार पर, कभी स्कूटी तो कभी ई-रिक्शा की भी सवारी करती नजर आईं। इसके साथ ही रवीना पुराने शहर की एक बस्ती में पहुंचकर वहां के लोगों से मिलती हैं और महिलाओं-बच्चों के साथ मिलकर उन्हें ऑटोग्राफ भी देती हैं।
बताते चलें कि रवीना टंडन पिछले कुछ दिनों से मप्र में सैर-सपाटे का लुत्फ़ उठा रही हैं। वहीं कुछ दिन पूर्व वह नर्मदापुरम में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भी पहुंची थीं। वहां पर जिप्सी में घूमते हुए बाघ के काफी नजदीक जाकर फोटो क्लिक की थी, उनकी हरकत को लेकर कई सवाल भी उठे थे।