मध्य प्रदेश: जबलपुर में नाबालिग को थमा दी टैंकर की स्टेयरिंग, बाल-बाल बचे राहगीर

नगर निगम के टैंकर शाखा की अंधेरगर्दी से अब लोगों की जान भी खतरे में पड़ने लगी। क्योंकि जलापूर्ति प्रभावित वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचाने वाले टैंकरों को नाबालिग भी चला रहे हैं

जबलपुर, मध्य प्रदेश। जबलपुर में नगर निगम के टैंकर शाखा की अंधेरगर्दी से अब लोगों की जान भी खतरे में पड़ने लगी। क्योंकि जलापूर्ति प्रभावित वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचाने वाले टैंकरों को नाबालिग भी चला रहे हैं। बता दें कि शनिवार की सुबह पर्यटन चौक में ऐसा ही नजारा देख राहगीर सदमे में आ गए।

टैंकर को एक नाबालिग अंधाधुंध तरीके से भगा रहा था। उसकी रफ्तार इतनी तेज थी कुछ राहगीर तो उससे भिड़ते-भिड़ते बचे। बताया जा रहा है कि नगर निगम के टैंकर नंबर 25 वाहन क्रमांक एमपी 20 एस 3806 के चालक ने टैंकर की स्टेयरिंग नाबालिग के हाथों में थमा दी गई थी।

आक्रोशित राहगीरों ने रोककर पूछा तो लाइसेंस भी नहीं था-

नगर निगम के टैंकर को बीच सड़क में तेज रफ्तार से आड़ा-तिरछा दौड़ा रहे नाबालिग की हरकतें देख राहगीर जहां सहमे रहें, वहीं कुछ जागरूक राहगीरों ने टैंकर का पीछा कर उसे रोक लिया। जब उससे पूछा गया तो नाबालिग का कहना था कि टैंकर चालक ने उसे टैंकर चलाने के लिए दिया है, उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था। आक्रोशित नागरिकों ने इस लापरवाही की शिकायत नगर निगम में दी लेकिन कोई अधिकारी, कर्मचारी नहीं आया।

कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री जल -

वहीं इस मामले में कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने कहा है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस वाहन चालक की टैंकर चलाने की ड्यूटी थी, उस चालक पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

मध्य प्रदेश: आज सड़कों पर हुड़दंग और अभद्रता करने से बचें, इंदौर में पुलिस रखेगी ड्रोन कैमरे से नजर

 

  •  
calender
31 December 2022, 01:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो