मध्य प्रदेश: घर की बाड़ी में ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला, मौत

सिवनी जिले के कुरई के गोंडेगांव में घर की बाड़ी में मौजूद एक व्यक्ति पर रविवार सुबह बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है। जंगल से लगे तुअर के खेत और पेड़ों के बीच मौजूद बाघ को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम लग गया

calender

सिवनी, मध्य प्रदेश। सिवनी जिले के कुरई के गोंडेगांव में घर की बाड़ी में मौजूद एक व्यक्ति पर रविवार सुबह बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है। जंगल से लगे तुअर के खेत और पेड़ों के बीच मौजूद बाघ को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम लग गया।

इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति को भी बाघ ने पंजा मार कर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर मौजूद पटवारी राजीव सनोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम चुन्नीलाल पटले 55 वर्ष है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही राजस्व वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर तुअर के खेत के आसपास बाघ छिपा हुआ है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए हैं। ग्रामीणों को बाघ से दूर हटाने और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। First Updated : Sunday, 11 December 2022