मध्य प्रदेश: आधे घंटे ट्रक के नीचे तड़पा, डायल हंड्रेड आई न एम्बुलेंस, चली गई जान

किलर हाइवे के नाम से कुख्यात हो चुके इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह निंबोला के रेलवे ओवरब्रिज और शहर के बस स्टैंड के पास हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

बुरहानपुर, मध्य प्रदेश। किलर हाइवे के नाम से कुख्यात हो चुके इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह निंबोला के रेलवे ओवरब्रिज और शहर के बस स्टैंड के पास हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इन हादसों ने पुलिस, प्रशासन की व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं की सच्चाई भी उजागर कर दी है।

निंबोला के पास दुर्घटना का शिकार हुआ 45 वर्षीय दिगंबर नाई हादसे के बाद ट्रक के नीचे आधे घंटे से ज्यादा समय तक पड़ा तड़पता रहा, लेकिन उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए न तो डायल हंड्रेड वाहन पहुंचा और न एम्बुलेंस। हद तो यह है कि चंद कदम दूर स्थित निंबोला थाने का वाहन तक नहीं पहुंच सका। बाद में एक पुलिसकर्मी ने गणपति थाने को सूचना देकर वहां से वाहन बुलाया। तब जाकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जिला अस्पताल में ऐसे घायलों के इलाज के लिए ट्रामा सेंटर नहीं होने के कारण हमेशा की तरह डाक्टरों ने देखते ही इंदौर रेफर कर दिया। स्वजन उसे एम्बुलेंस से लेकर इंदौर के लिए रवाना हुए, लेकिन सनावद के पास ही दिगंबर ने दम तोड़ दिया। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और प्रशासनिक अव्यवस्था ने फिर एक जान ले ली। यदि जिले में ट्रामा सेंटर होता और दिगंबर का समय पर इलाज शुरू हो जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

परिवार में इकलौता था कमाने वाला -

निंबोला निवासी दिगंबर अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। वह गांव में नाई की दुकान चलाता था। इसी से परिवार चलता था। उसके परिवार में बूढ़े माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। इनमें से एक बेटा छह साल का और बेटी चार साल की है। अब दोनों के सिर से पिता का साया उठ चुका है और बुजुर्ग माता-पिता के सामने पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है।

सोमवार दोपहर जैसे ही दिगंबर का शव गांव लाया गया, पूरे गांव में मातम पसर गया। पत्नी और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। स्वजन ने बताया कि दिगंबर के पिता बाहर गए हुए हैं। उन्हें स्टेशन छोड़ने के बाद वह घर लौट रहा था। इसी दौरान ओवरटेक करते समय हादसे का शिकार हो गया।

खबरें और भी हैं...

New Year 2023: मध्य प्रदेश की इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न

 

  •  
calender
26 December 2022, 06:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो