score Card

मध्य प्रदेश: बाइक सवार दंपती को ट्राले ने मारी टक्कर, पति की मौके पर मौत, पत्नी घायल

इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर ग्राम सोडलपुर और टेमागांव के बीच तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

सोडलपुर/हरदा, मध्य प्रदेश। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर ग्राम सोडलपुर और टेमागांव के बीच तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि शव वाहन देरी से पहुंचने के कारण करीब डेढ घंटे तक युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा रहा। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं सोडलपुर के पास लगातार एक ही स्थान के करीब तीन से ज्यादा हादसे होने पर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लवलेश गौर पिता ओमप्रकाश गौर निवासी बालागांव, अपनी पत्नी शांति गौर के साथ बुधवार की सुबह करीब 11:30 बजे बाइक से अपनी ससुराल ग्राम भादूगांव जा रहा था। इस दौरान सोडलपुर के पास नेशनल हाईवे पर बैतूल की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक एमपी 09 एचएच 3863 ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में लवलेश गौर की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं शांति गौर हादसे में घायल हो गई। बताया जा रहा है कि महिला शांति गौर को पैर में चोंट आई है।

करीब डेढ घंटे रोड पर पड़ा रहा शव -

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के करीब डेढ घंटे बाद तक मृतक का शव रोड किनारे पड़ा रहा। हादसे की सूचना मिलने पर डायल 100 और पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन शव वाहन नहीं आने के कारण शव रोड किनारे ही पड़ा रहा।

रामलीला में हनुमान का किरदार निभाता था लवलेश -

मिली जानकारी के अनुसार बालागांव निवासी लवलेश गौर शिवशक्ति रामलीला मंडल बालागांव का कलाकार था। वहीं रामलीला में भगवान हनुमान का किरदार निभाता था। वह लंबे समय से रामलीला मंचन के दौरान अहम भूमिका निभाता था। हादसे में लवलेश की मौत की सूचना से गांव में शोक का माहौल है।.

खबरें और भी हैं...

मध्य प्रदेश: तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

 

  •  
calender
21 December 2022, 04:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag