बुरहानपुर, मध्य प्रदेश। बुरहानपुर जिले के पाचोरी गांव में सिकलीगरों द्वारा बनाई जाने वाली आधुनिक पिस्टलों की उत्तरप्रदेश, पंजाब व बिहार तक अच्छी खासी मांग है। जिसके कारण इन राज्यों के अपराधी और तस्कर बड़ी संख्या में सिकलीगरों के संपर्क में हैं।
वहीं अवैध हथियारों की खेप लेने आए उत्तरप्रदेश से दो युवकों और पाचोरी के एक सिकलीगर को पुलिस ने गुरुवार की दोपहर दर्यापुर के पास से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि उनके पास से सात देसी पिस्टल और एक रिवाल्वर बरामद की गई है।
वहीं शिकारपुरा थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरबन सिंह सिकलीगर निवासी पाचोरी, हर्ष कुमार सैनी निवासी खरकजीत नगर जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश और रमाकांत उर्फ गोलू चौहान निवासी टिकरई जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से बरामद हुए हथियारों की कीमत करीब 1.60 लाख रुपए आंकी है।
सूत्रों से मिली थी सूचना -
थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने अवैध हथियारों के निर्माण, विक्रय और तस्करी को रोकने के लिए पहले से निर्देश जारी कर रखे हैं। जिसके चलते मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। बुधवार की शाम सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काले थैले में अवैध पिस्टल लेकर दर्यापुर आया है। यहां से फोपनार मार्ग में पैदल जा रहा है और उसके साथ दो बाहरी युवक भी हैं।
उन्होंने उप निरीक्षक सोहन लाल चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर के मौके पर भेजा। फोपनार फाटे के पास प्रतीक्षालय के पीछे तीन संदिग्ध युवक दिखने पर उनकी तलाशी ली गई तो अवैध हथियार मिलें। इस कार्रवाई में एएसआई सुरेंद्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रफीक खान, आरक्षक गणेश, विजय पाटीदार, विजय बड़कारे, शादाब अली, रविंद्र आदि की महत्वपूर्ण भूमिका थी। First Updated : Thursday, 15 December 2022