मध्य प्रदेश: बुरहानपुर जिले में हाईवे पर पुलिया से नीचे गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत

इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे में झाझऱ डैम के पास स्थित चोरा नाला की पुलिया से एक पिकअप वाहन नीचे गिर गया। जिससे पिकअप वाहन में सवार दो किसानों और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा 4 अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं

बुरहानपुर, मध्य प्रदेश। घटना मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से है, जहां इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे में झाझऱ डैम के पास स्थित चोरा नाला की पुलिया से एक पिकअप वाहन नीचे गिर गया। जिससे पिकअप वाहन में सवार दो किसानों और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा 4 अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो किसान मृतकों की पहचान गुरुदास हुकुमचंद और भगवान भाई के रूप में की गई है एवं वाहन चालक की शिनाख्त फिलहाल अभी नहीं हो पाई है। घायल किसानों के नाम लोकेश, प्रकाश कुमार, मुकेश कालू और तारा चंद निवासी जमाती गांव बताए गए हैं।

वहीं मंडी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संतोष दीक्षित ने बताया कि किसान कृषि उपज मंडी सब्जियां लेकर आ रहे थे। इसी दौरान सोमवार की रात लगभग 3:30 बजे यह हादसा हो गया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक घायल -

सोमवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे के आसपास कसरावद थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा ओझरा के बीच इंदौर-खरगोन मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक दिलीप पिता हीरालाल (32 वर्ष) निवासी इंदौर घायल हो गया।

इस हादसे की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। घायल दिलीप को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए तत्काल कसरावद अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

मध्य प्रदेश: बैतूल में नाबालिग से दुष्‍कर्म के बाद इलाके में पसरा तनाव, आक्रोशित लोगों ने आरोपी की जलाई कार

calender
03 January 2023, 12:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो