मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज है जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बता दें कि वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगी।
दरअसल, मध्य प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। वहीं आज यानि शनिवार को इसका पहला फेज है। मतदान को देखते हुए सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। साथ ही पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है। खबर है कि पहले चरण के मतदान में 52 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बता दें कि इस चरण में 52 जिलों के 115 विकासखंड की 8702 ग्राम पंचायतों के 26,902 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। साथ ही अगर कोई निर्वाचन कार्य में बाधा डालने का काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। First Updated : Saturday, 25 June 2022