मध्य प्रदेश: VVIP रहेगा विश्राम गृह, इसी में ठहरेंगे पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पहली मंजिल पर बने कमरा नंबर 101 को पीएम नरेन्द्र मोदी के विश्राम के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री 9 जनवरी को आयोजन में शामिल होने के दौरान इस कक्ष में कुछ देर विश्राम करेंगे

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पहली मंजिल पर बने कमरा नंबर 101 को पीएम नरेन्द्र मोदी के विश्राम के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री 9 जनवरी को आयोजन में शामिल होने के दौरान इस कक्ष में कुछ देर विश्राम करेंगे।

वहीं 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए भी इसी कक्ष को तैयार किया जाएगा। राष्ट्रपति भी इंदौर में आयोजन में शामिल होने के दौरान इस कक्ष में विश्राम करेंगी। होटल की टीम ने शनिवार को इस कक्ष की सजावट के साथ यहां पर अन्य इंतजाम किए।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले दिन रविवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के नक्षत्र गार्डन में शाम 7 बजे म.प्र. के जनजातीय, लोक एवं शास्त्रीय नृत्य की 40 मिनट की प्रस्तुति होगी। इसमें कलाकार गौदुम्ब बाजा, बैगा, परधीनी, बधाई, गोंड सैला, मटकी, गणगौर, बरेदी, भरतनाट्यम, कथक और मोहिनीअट्टम की प्रस्तुति देंगे।

बता दें कि तीन दिन तक चलने वाले प्रवासी दिवस समारोह के मुख्य मंच की सजावट खास फूलों से की जाएगी। 30 प्रकार के फूलों से सजावट की जा रही है। थाईलैंड और हिमाचल से इसके लिए खासतौर पर तीन रंग के फूलों को मंगाया जा चुका है। आपको बता दें कि फूलों पर ही लगभग 35 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं। सम्मेलन के लिए विमान से फूल इंदौर तक पहुंचे हैं।

बैंगलुरू और पुणे के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश से भी करीब 30 प्रकार के फूल मंगवाए गए हैं। बता दें मुख्य हाल में 30 फीट के मंच पर पहले तीन रंगों के फूलों से सजावट होगी। लाल रंग का एंथेरियम सबसे ऊपर लगाया जा रहा है। बैंकॉक से ये फूल इंदौर पहुंच चुके हैं। पीले रंग का लिलियम सबसे नीचे सजाया गया है। सफेद गुलदाउदी का फूल बीच में सजाया गया है।

गोवर्धन लिंबोदिया (फ्लॉवर डेकोरेटर) बताते हैं कि आयोजन तीन दिन दिन तक चलना है। फूल मुरझाए नहीं, इसलिए लगातार पानी का स्प्रे उन पर होता रहेगा। फूलों की जड़ों में भी एक विशेष तरह का केमिकल लगाया जा रहा है। मंच और उसके आसपास ही सबसे ज्यादा सजावट रहेगी और फूलों की पत्तियों की भी सजावट रहेगी।

वहीं मुख्य हाल के गेट, लाऊंज, प्रदर्शनी में भी फूलों की सजावट की गई है। बैंकॉक से लाए गए लाल एंथेरियम के बड़े आकार वाले एक फूल की कीमत लगभग 100 रुपए है। विशेष प्रकार के गुलाब भी पुणे से बड़ी मात्रा में मंगाए गए हैं। वहीं लिली, रजनीगंधा के फूल भी सजावट में इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

 

युवा भारतीय प्रवासी दिवस पर CM शिवराज ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया को दिशा दिखा रहा है

calender
08 January 2023, 12:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो