अबू आजमी के बयान पर बवाल...MP के विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- 'जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे'
समाजवादी पार्टी के सांसद अबू आजमी ने औरंगजेब को "अच्छा शासक" बताया, तो बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भड़क गए और तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे! इस बयान के बाद विवाद और बढ़ गया है. अबू आजमी ने सफाई भी दी, लेकिन मामला यहीं रुकने वाला नहीं लगता. आखिर क्या कहा अबू आजमी ने और क्यों भड़के बीजेपी नेता? जानिए पूरी खबर...

MP News: मध्य प्रदेश की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने समाजवादी पार्टी के सांसद अबू आजमी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब को 'महान शासक' बताया था, जिसके बाद बीजेपी विधायक ने आक्रामक रुख अपनाते हुए विवादित बयान दिया.
क्या बोले रामेश्वर शर्मा?
रामेश्वर शर्मा ने औरंगजेब को ‘लुटेरा’ बताते हुए कहा, 'जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे.' उन्होंने कहा कि औरंगजेब, बाबर, हुमायूं और अकबर भारत के लुटेरे थे, जबकि असली महान लोग छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु तेग बहादुर, गुरु गोविंद सिंह और महाराणा प्रताप थे. उन्होंने कहा कि ये वो लोग थे जिन्होंने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए.
जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे...#RameshwarSharma #RsSpeaks pic.twitter.com/rOsLHdtNdT
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) March 6, 2025
बीजेपी विधायक ने अबू आजमी का नाम लिए बिना कहा कि 'कल महाराष्ट्र में एक बेवकूफ हमें पाठ पढ़ा रहा था कि औरंगजेब महान था.' उन्होंने औरंगजेब पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने गुरु तेग बहादुर का सिर कटवाया था और गुरु गोविंद सिंह के बेटों को दीवार में चुनवा दिया था. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा व्यक्ति महान कैसे हो सकता है?
अबू आजमी ने दी सफाई
अबू आजमी के बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी महापुरुष का अपमान नहीं किया, बल्कि सिर्फ इतना कहा था कि औरंगजेब एक अच्छा शासक था और उसके शासनकाल में देश की जीडीपी अच्छी थी. अबू आजमी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी और औरंगजेब की लड़ाई सत्ता की थी, इसमें धर्म को जोड़ने की कोई जरूरत नहीं है.
BJP का पलटवार
बीजेपी नेताओं ने अबू आजमी के बयान को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला. उनका कहना है कि विपक्षी दल मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं और ऐसे बयानों से जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. अबू आजमी के बयान और रामेश्वर शर्मा की प्रतिक्रिया के बाद इस मुद्दे पर राजनीति और गरमाने की संभावना है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस बयान पर और क्या प्रतिक्रियाएं आती हैं.


