मध्य प्रदेश: आखिर BJP नेता उमा भारती को क्यों आया गुस्सा ? जानिए वजह
मध्य प्रदेश की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर पहुंचीं बीजेपी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का पुरात्तव विभाग पर गुस्सा फूट गया। बता दें कि वह ममलेश्वर मंदिर में नंदी जी के पास लगाई गई जाली को देखकर भड़क गई।
मध्य प्रदेश की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर पहुंचीं बीजेपी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का पुरात्तव विभाग पर गुस्सा फूट गया। बता दें कि वह ममलेश्वर मंदिर में नंदी जी के पास लगाई गई जाली को देखकर भड़क गई। उनका कहना है कि ये वास्तु के हिसाब से गलत है। इस पर उन्होंने न सिर्फ नाराजगी जताई बल्कि नंदी के पास लगी जाली को हटा भी दिया।
बता दें कि बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि अगर पुरात्तव विभाग चाहें तो उन पर FIR करा दें। वह जेल जाने के लिए भी तैयार है। दरअसल, उमा भारती के कहने पर नंदी के आसपास लगी जाली हो हथोड़े से हटा दिया गया। इस पर पुरात्तव विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें रोकते हुए कहा कि "आप आवेदन दे दो। हम अफसरों तक पहुंचाकर निराकरण कराएंगे।" कर्मचारियों की ये बात सुनकर उमा भारती भड़क गई और उन्होंने कहा कि-"मैंने जाली हटाई हैं। आप अफसरों को सूचना देकर एफआईआर(FIR) दर्ज करा सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि वह जेल जाने के लिए भी तैयार है। लेकिन नंदी के पास दोबारा जाली नहीं लगेगी।
वहीं पूर्व सीएम के इस तेवर को देखकर पुरात्तव विभाग के कर्मचारी भी सहमे हुए नज़र आ रहे है। बता दें कि नंदी के पास लगी जाली को देखकर वह आग बबूला हो गई और उन्होंने वहां मौजूद भक्तों से जाली हटवा दीं। उनका मानना है कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से ये गलत है। वहीं जब कर्मचारियों ने उनसे आवेदन मांगा तो उन्होंने सीधे तौर पर FIR दर्ज कराने की बात कही।