मध्य प्रदेश: बड़वानी की जिला अस्पताल में महिला ने दिया आपस में जुड़ी दो बच्चियों को जन्‍म

बड़वानी जिला अस्पताल में एक महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया जो आपस में जुड़ी हुई हैं। डॉक्‍टरों का कहना है कि फ‍िलहाल आपस में जुड़ी हुई दोनों बच्चियां स्‍वस्‍थ हैं।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला अस्पताल में एक महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया जो आपस में जुड़ी हुई हैं। डॉक्‍टरों का कहना है कि फ‍िलहाल आपस में जुड़ी हुई दोनों बच्चियां स्‍वस्‍थ हैं। मिली जानकारी के अनुसार सिलावद के पास ग्राम रेहगुन निवासी महिला अनीता पति आशु ने सोमवार रात को इन 2 बच्चियों को जन्‍म दिया।

बता दें कि दंपती गुजरात में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। ये अपने गृहग्राम रेहगुन प्रसूति के लिए पहुंचे थे। महिला को प्रसव पीड़ा होने पर रात में उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेणिमाता लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें महिला एवं प्रसूति जिला चिकित्सालय बड़वानी में भर्ती कराया गया।

जहां पर महिला ने ऑपरेशन के बाद आपस में जुड़ी हुई 2 बच्चियों को जन्म दिया। वहीं दोनों जुड़वां बच्चियों का जन्म के समय वजन 3.600 ग्राम था। डॉक्टरों के अनुसार दोनों को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण इंदौर भेजा गया है। बड़वानी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनोज खन्ना के अनुसार बड़वानी जिले का यह पहला मामला उनके सामने आया है। वहीं महिला का उपचार बड़वानी अस्पताल में जारी है।

जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मण अवास्या ने बताया कि रात के करीब 12 बजकर 9 मिनट पर महिला ने ऑपरेशन से जुड़वां शरीर की बालिकाओं को जन्म दिया। इसके बाद दोनों को आईसीयू में भर्ती कर आगे के उपचार हेतु इंदौर रेफर किया गया है।

महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा आवस्या ने बताया ऐसे केस दुर्लभ हैं। प्राथमिक तौर पर सामान्‍य प्रसूत‍ि की कोशिश की गई, जो नहीं हो पाई। इसके बाद ऑपरेशन से 2 बच्चियां हुईं जो आपस में जुड़ी हुई थीं। मुझे 10 साल से ज्यादा इस फील्ड में हो गया है, परंतु मेरे सामने ऐसा केस नहीं आया।

खबरें और भी हैं...

 

मध्य प्रदेश: ट्रक और बस के बीच भीषण भिड़ंत, दो की मौत, 11 घायल

calender
11 January 2023, 12:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो