मध्य प्रदेश: नर्मदापुरम में युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, आरोपी हुए गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के माखन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटगांव में एक युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने वायरल हुए वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के माखन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटगांव में एक युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने वायरल हुए वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
वहीं माखन नगर टीआई प्रवीण कुमरे के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का है। यह घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है। पुलिस ने पहले पीड़ित युवक की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज किया था। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बलवा और बंधक बनाने की धारा भी बढ़ाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश यादव (खरगावली निवासी मीडिया प्रतिनिधि) कोटगांव में काम के सिलसिले में गया था। इसी बीच नारायण यादव ने अपने साथी नरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, ओेमप्रकाश साहू, अभिषेक यादव, नीतेश यादव के साथ उसे घेर लिया और उसके हाथ पेड़ से बांधकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे।
केवल इतना ही नहीं, आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल कर दिया। किसी तरह से अपने आपको छुड़ाकर पीड़ित प्रकाश यादव पुलिस थाने पहुंचा और लिखित रूप शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन साधारण धाराओं के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया।
मामला सामने आने के बाद आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू की। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। टीआई प्रवीण कुमरे ने जानकारी दी कि घटना को पुरानी रंजिश के तहत अंजाम दिया गया है। पीड़ित और आरोपियों के बीच एक विवाह समारोह के दौरान विवाद हुआ था। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उसे बंधक बनाया और फिर मारपीट की।