डासना मंदिर के महंत ने पैगंबर मोहम्मद पर की टिप्पणी, हजारों की भीड़ ने किया पथराव, जानें पूरा मामला

Ghaziabad News: पैगंबर मोहम्मद पर डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी को लेकर बहुत बवाल मचा हुआ है. मुस्लिम धर्मगुरु और कई संगठनों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. शुक्रवार रात डासना देवी मंदिर के बाहर कुछ लोग इकट्ठा हुए, जिसके बारे में पुलिस ने जानकारी दी.

JBT Desk
JBT Desk

Ghaziabad News: पैगंबर मोहम्मद पर डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी को लेकर बहुत बवाल मचा हुआ है. मुस्लिम धर्मगुरु और कई संगठनों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. शुक्रवार रात डासना देवी मंदिर के बाहर कुछ लोग इकट्ठा हुए, जिसके बारे में पुलिस ने जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि कुछ लड़के सड़क पर शोर मचा रहे थे, जिन्हें तुरंत हटा दिया गया. कुछ लोग इसे मंदिर पर हमले के रूप में देख रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसका खंडन किया है. पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. महंत नरसिंहानंद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह सुरक्षित हैं.

अधिक पुलिस बल तैनात

डीसीपी रूरल गाजियाबाद, सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि डासना मंदिर के बाहर कुछ लड़के इकट्ठा होकर हंगामा कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जल्दी ही हटा दिया. मंदिर के आसपास शांति बनी हुई है और अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि गलत अफवाह न फैलाएं, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

क्या है विवाद की वजह?

महंत यति नरसिंहानंद पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया. इसके चलते गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत के मुताबिक, 29 सितंबर, 2024 को गाजियाबाद के लोहियानगर में एक कार्यक्रम में महंत यति नरसिंहानंद मौजूद थे, जहां उनके विवादास्पद बयान ने धार्मिक विवाद पैदा कर दिया. इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

calender
05 October 2024, 11:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो