महाराष्ट्र में बड़ा सियासी दांव: BJP के कदम ने बढ़ाई शिंदे सेना की चिंता, बिना गठबंधन ठाकरे को समर्थन
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और MNS ने बड़ा दाव खेला है. महिम सीट पर राज ठाकरे के बेटे को भाजपा का समर्थन मिला है. इससे शिंदे सेना असमंजस में पड़ गई है. वहीं राज ठाकरे ने पहले से BJP के जीत का दावा कर दिया है.
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन विधानसभा चुनाव से 20 दिन पहले महिम सीट को लेकर असमंजस में है. महिम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे, वर्तमान शिवसेना विधायक सदा सर्फणकर, और शिवसेना (UBT) के महेश सावंत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. बीजेपी ने अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना से अपेक्षा की थी कि वे अमित ठाकरे के पक्ष में अपने विधायक सरवणकर को सीट से हटाएंगे. हालांकि, शिवसेना का मानना है कि अगर वे महिम में उम्मीदवार नहीं उतारते, तो उनके वोट उद्धव गुट में जा सकते हैं.
बुधवार को सदा सरवणकर ने राज ठाकरे से अपील की कि वे अपने बेटे का नामांकन वापस लेकर शिवसेना का समर्थन करें. उन्होंने ट्वीट कर अपनी 40 साल की शिवसेना निष्ठा और मेहनत से तीन बार विधायक बनने की बात साझा की. सरवणकर ने कहा कि अगर बाल ठाकरे आज सीट छोड़ने को नहीं कहते.
भाजपा का अमित ठाकरे को समर्थन
डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी महिम सीट पर भाजपा का समर्थन अमित ठाकरे को देने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि हम अमित ठाकरे का समर्थन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इस बात पर सहमत थे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर शिवसेना ने यहां से उम्मीदवार नहीं उतारा, तो उनके वोट शिवसेना (UBT) को जा सकते हैं.
राज ठाकरे का बयान
राज ठाकरे ने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र में अगली सरकार महायुति गठबंधन की होगी और मुख्यमंत्री का पद भाजपा को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार MNS के समर्थन से बनेगी. महत्वपूर्ण बात यह है कि राज ठाकरे की पार्टी MNS महायूति का औपचारिक हिस्सा नहीं है, जिसमें भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की NCP शामिल हैं. अब देखना होगा की BJP के इस कदम के बाद प्रदेश की सियासत किस मोड़ पर जाती है और शिंदे सेना क्या फैसला लेती है.