Maharashtra Assembly Election: देश के दो राज्यों में अभी विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इसके बाद अब 2 और राज्य महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में नेताओं के तीखे बयान भी आ रहे हैं. हमेशा विवादों में रहने वाले शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत कहा पीछे रह सकते हैं. अब संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दे दिया है. इसे लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. इतना ही नहीं उन्हें चुनाव आयोग को लेकर बड़ा दावा किया है.
शिवसेना (ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है. इसके साथ ही राउत ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके दोनों बातों की चर्चा अब सियासी गलियों में हो रही है.
संजय राउत ने प्रधानमंत्री के मानसिक संतुलन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी को यह नहीं पता होता कि वह क्या बोल रहे हैं. उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, उनका दिमाग सही दिशा में काम नहीं कर रहा. अगर कोई योजना झारखंड में गलत है तो महाराष्ट्र में सही कैसे हो सकती है.
राउत ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग अब स्वतंत्र नहीं रहा. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों पर काम करता है. महानगरपालिका के चुनाव नहीं हो रहे हैं क्योंकि बीजेपी को अपनी हार का डर है.
राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल चुनाव की तारीखें बता रहे हैं लेकिन असल में चुनाव कब होंगे, इसका फैसला दिल्ली में बैठे उनके मालिक करेंगे. जब तक दिल्ली की मंजूरी नहीं मिलेगी, चुनाव नहीं होंगे. शिंदे अगर कह रहे हैं कि चुनाव नवंबर में होंगे तो हम कहते हैं कि जब भी चुनाव हों, हमारी जीत तय है. जैसा हाल लोकसभा चुनाव में हुआ था, वैसा ही विधानसभा चुनाव में भी होगा.