Congress Candidate List for Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 23 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले, कांग्रेस ने पहली सूची में 48 उम्मीदवारों का ऐलान किया था. अब तक, कांग्रेस महाराष्ट्र में 71 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर चुकी है.
महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं, और कांग्रेस महाविकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) भी शामिल हैं. तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं और हर पार्टी 90-90 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. बाकी की 18 सीटें अन्य गठबंधन दलों को दी जा सकती हैं.
कांग्रेस के अलावा एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी हैं. उद्धव ठाकरे के गुट की शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम दिए हैं, जबकि एनसीपी ने पहली सूची में 9 नाम शामिल किए हैं. महाविकास अघाड़ी अन्य सीटों पर भी जल्द अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी.
सावनेर विधानसभा से सुनील केदार की पत्नी अनुजा सुनील केदार को टिकट मिला है. सुनील केदार पहले कांग्रेस के सावनेर से विधायक और मंत्री रह चुके हैं. हाल ही में, बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें 117 करोड़ के घोटाले में पांच साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया था. इससे उनके चुनाव लड़ने पर भी पाबंदी लग गई थी.
- चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख: 22.10.2024 (मंगलवार)
- नामांकन करने की अंतिम तारीख: 29.10.2024 (मंगलवार)
- नामांकन की जांच की तारीख: 30.10.2024 (बुधवार)
- उम्मीदवार वापस लेने की अंतिम तारीख: 04.11.2024 (सोमवार)
- मतदान की तारीख: 20.11.2024 (बुधवार)
- मतगणना की तारीख: 23.11.2024 (शनिवार)
First Updated : Saturday, 26 October 2024