Maharashtra Assembly Elections 2024: पहली लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में बगावत के आसार, राहुरी के बड़े नेता नाराज

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ एक महीना बचा है. सभी पार्टियां इसकी जोरदार तैयारी कर रही हैं. ऐसे में बीजेपी की ओर से कल उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया गया. बीजेपी की इस लिस्ट के जारी होते ही अब पार्टी पर बगावत का साया मंडराने लगा है. पूर्व मंत्री शिवाजी कार्डिले को भाजपा ने राहुरी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है. लेकिन इससे बीजेपी के पूर्व विधायक चंद्रशेखर कदम और उनके बेटे सत्यजीत कदम नाराज हो गए हैं.

calender

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ एक महीना बचा है. सभी पार्टियां इसकी जोरदार तैयारी कर रही हैं. ऐसे में बीजेपी की ओर से कल उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया गया. बीजेपी की इस लिस्ट के जारी होते ही अब पार्टी पर बगावत का साया मंडराने लगा है. पूर्व मंत्री शिवाजी कार्डिले को भाजपा ने राहुरी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है. लेकिन इससे बीजेपी के पूर्व विधायक चंद्रशेखर कदम और उनके बेटे सत्यजीत कदम नाराज हो गए हैं.

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होते ही अब पार्टी बगावत की चपेट में आ गई है. राहुरी विधानसभा क्षेत्र से शिवाजी कार्डिले की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद चंद्रशेखर कदम ने नाराजगी जताई है. पूर्व भाजपा विधायक चन्द्रशेखर कदम के बेटे सत्यजीत कदम की भी राहुरी निर्वाचन क्षेत्रों में रुचि थी. लेकिन समय पर टिकट कटने से वे नाराज हैं.

दो दिन में फैसला हो जायेगा

सत्यजीत कदम ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. “मैंने देवलाली प्रवर नगर पालिका के मेयर के रूप में कार्य किया. मैं कार्यकर्ताओं की वजह से नेता बना हूं, इसलिए उनसे पूछकर ही अगला फैसला लूंगा.' सत्यजीत कदम ने कहा, मैं अगले दो दिनों में इस पर फैसला लूंगा.

चंद्रशेखर कदम ने भी नाराजगी जताई

इसे लेकर सत्यजीत कदम के साथ-साथ चंद्रशेखर कदम ने भी नाराजगी जताई. पिछले चुनाव में मैंने पार्टी के लिए रोका था, लेकिन पार्टी ने अपना वादा नहीं निभाया. इसलिए अब मैं सत्यजीत कदम और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा लिए गए फैसले के साथ मजबूती से खड़ा रहूंगा.

सत्यजीत कदम चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं

इस बीच, देवलाली प्रवरा के पूर्व मेयर और पूर्व विधायक चंद्रशेखर कदम के बेटे सत्यजीत कदम राहुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे। लेकिन उस समय शिवाजी कार्डिले को नामांकित किया गया था. उस समय शिवाजी कार्डेले की पराजय हुई। उसके बाद मौजूदा राजनीतिक हालात और राजनीतिक गणित को देखते हुए कहा जा रहा था कि उनकी दिलचस्पी 2024 के विधानसभा में है. सत्यजीत कदम ने मुंबई में बीजेपी के वरिष्ठों से भी मुलाकात की. लेकिन पूर्व मंत्री शिवाजी कार्डिले को राहुरी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. First Updated : Monday, 21 October 2024