Maharashtra: महायुति में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन, फडणवीस और शिंदे के बीच बैठक

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल गठन को अंतिम रूप देने के लिए उपमुख्यमंत्री शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद अब सबकी नजरें कैबिनेट विस्तार पर हैं. इस बारे में महायुति के नेताओं में मंथन शुरू हो गया है. शुक्रवार (13 दिसंबर) को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर इस पर अहम बैठक की.

इसके पहले, शुक्रवार को मुंबई में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास "वर्षा" पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक हुई. इसमें शिंदे गुट के शिवसेना नेताओं और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने चर्चा की. मंत्रिमंडल गठन को अंतिम रूप देने के लिए बावनकुले ने शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की. वहीं, दक्षिण मुंबई के पवार के "देवगिरी बंगला" पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ, जहां उन्होंने पार्टी नेताओं से बैठक की.

किस पार्टी को कितने मंत्री मिल सकते हैं? 

महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार रविवार (15 दिसंबर) को होने वाला है. नए मंत्री नागपुर में शपथ लेंगे. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 30-32 मंत्री पदों पर शपथ लेने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, फडणवीस सरकार में बीजेपी को 20-21 मंत्री पद मिल सकते हैं, जबकि शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं. महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं.

देवेंद्र फडणवीस ने ली थी सीएम पद की शपथ 

इससे पहले, 5 दिसंबर को मुंबई में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि शिवसेना के एकनाथ शिंदे और NCP के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से 230 सीटें जीतीं और सत्ता हासिल की. वहीं, महाविकास अघाड़ी (MVA) को केवल 46 सीटें मिलीं.

calender
14 December 2024, 06:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो