इस दिन होगा महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार, अमित शाह-CM फडणवीस का मंथन, फॉर्मूले पर लगेगी मुहर

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में 14 दिसंबर को कैबिनेट का विस्तार होना है. इससे पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली दौर पर पहुंचे हैं.

calender

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेने के कुछ दिनों बाद, सभी की निगाहें राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हैं, जिसमें महायुति सहयोगी शिवसेना एकनाथ शिंदे के गुट के लिए महत्वपूर्ण विभाग मांग रही है. फडणवीस के नेतृत्व में महायुति सरकार ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत पारित कर दिया. अब महायुति खेमे के लिए मंत्रिमंडल गठन और विभागों का बंटवारा अगला बड़ा कदम है. 

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 14 दिसंबर (शनिवार) को होने की संभावना है. मंत्रिमंडल आवंटन की अटकलों के बीच महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस दिल्ली में हैं, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे. हालांकि भाजपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा एक शिष्टाचार भेंट है, क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि विभाग आवंटन भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा के एजेंडे में से एक होगा.

शिवसेना को नहीं मिलेगा गृह विभाग

भाजपा के एक नेता ने कहा कि शिवसेना को गृह विभाग नहीं मिलेगा और राजस्व विभाग भी आवंटित होने की संभावना नहीं है. शिंदे की सेना गृह या राजस्व सहित प्रमुख विभागों में से एक की मांग कर रही है. भाजपा नेता ने आगे कहा कि बातचीत में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि इसमें तीन दल- भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के 21 से 22 मंत्री पद रखने की संभावना है. 

मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर तक होने की संभावना

नाम न बताने की शर्त पर नेता ने कहा, "मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर तक होने की संभावना है. शिवसेना को गृह विभाग दिए जाने की संभावना से इनकार किया जा रहा है. शिवसेना को शहरी विकास विभाग मिल सकता है, लेकिन राजस्व मिलने की संभावना नहीं है." नेता ने कहा कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद सहित 21 से 22 मंत्री पद रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि चार से पांच मंत्री पद खाली रखे जा सकते हैं.

अमित शाह-CM फडणवीस का मंथन

भाजपा खेमे से पार्टी विधायक गिरीश महाजन, चंद्रशेखर बावनकुले, सुधीर मुनगंटीवार, पंकजा मुंडे और आशीष शेलार को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है. मंगल प्रभात लोढ़ा, शिवेंद्र राजे भोसले, चंद्रकांत पाटिल, रवींद्र चव्हाण जैसे अन्य लोगों को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. शिवसेना नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा नहीं कर रहे हैं, ऐसा उनके कार्यालय ने बताया.  

मुख्यमंत्री सहित हो सकते हैं 43 मंत्री

शिवसेना की ओर से उदय सामंत, शंभूराज देसाई, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल, संजय शिरसाट और प्रताप सरनाईक सीएम पद के शीर्ष दावेदार हैं. इस बीच, एनसीपी खेमे से छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे और नरहरि ज़िरवाल को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. महायुति गठबंधन द्वारा राज्य विधानसभा चुनावों में 288 में से 230 सीटें जीतने के बाद फडणवीस ने शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार के साथ सीएम पद की शपथ ली. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं.  First Updated : Thursday, 12 December 2024