Maharashtra Chunav: गठबंधन में क्या चल रहा! महाराष्ट्र को लेकर दिल्ली में महायुति की बैठक, एकनाथ शिंदे नहीं हुए शामिल

Maharashtra Election: महाराष्ट्र के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, और सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. महायुति (बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी के बीच स्थिति थोड़ी उलझी हुई है. इसी वजह से सीट बंटवारे को लेकर कई बैठकें हो रही हैं. बुधवार को अमित शाह के घर पर महायुति की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी और एनसीपी के नेता शामिल हुए, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद नहीं आए और न ही किसी प्रतिनिधि को भेजा.

calender

Maharashtra Election: महाराष्ट्र के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, और सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. महायुति (बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी के बीच स्थिति थोड़ी उलझी हुई है. इसी वजह से सीट बंटवारे को लेकर कई बैठकें हो रही हैं. बुधवार को अमित शाह के घर पर महायुति की बैठक हुई, जिसमें बीजेपी और एनसीपी के नेता शामिल हुए, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद नहीं आए और न ही किसी प्रतिनिधि को भेजा.

सूत्रों के अनुसार, महायुति में कुछ सीटों को लेकर मतभेद हैं. इस बैठक में बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल और सुनील तरकर मौजूद थे. लेकिन एकनाथ शिंदे बैठक में शामिल नहीं हुए. 

शिंदे की अमित शाह से मुलाकात

बताया जा रहा है कि उन्हें इस बैठक में आना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे. शिंदे कामख्या मंदिर के दर्शन के बाद सीधे कोंकण चले गए, और फिर सीधे मुंबई लौट आए. हालांकि, शिंदे आज यानी गुरुवार को दिल्ली आएंगे और अमित शाह से मिलेंगे. इस बैठक में महायुति के तीनों नेता और जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. 

सीटों का बंटवारा

अब तक तीनों पार्टियों—बीजेपी, शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी—ने 182 सीटों का ऐलान किया है। अभी 106 सीटें बची हैं, जिन पर आज चर्चा होगी. इसके बाद अमित शाह की मौजूदगी में अंतिम निर्णय होगा. सूत्रों का कहना है कि शिंदे कुछ सीटों को लेकर नाराज हैं.  दिल्ली में होने वाली बैठक के बाद ही औपचारिक रूप से सीट बंटवारे का ऐलान किया जा सकता है. First Updated : Thursday, 24 October 2024