Maharastra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पेश किया. इस घोषणा पत्र में खासतौर पर किसानों, महिलाओं और युवाओं के हितों पर जोर दिया गया है. बीजेपी का दावा है कि यह संकल्प पत्र महाराष्ट्र की आकांक्षाओं को पूरा करने और राज्य के समग्र विकास के लिए एक मजबूत रोडमैप है.
किसानों और गरीबों के लिए संकल्प
अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र के भविष्य की दिशा तय करेगा. उन्होंने किसानों का सम्मान और गरीबों का कल्याण करने का वादा किया. शाह का कहना था कि इस घोषणा पत्र में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं, जिससे उनका आर्थिक स्तर सुधारने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान की बात भी इस दस्तावेज में प्रमुख रूप से की गई है. उनका कहना था कि यह संकल्प पत्र 'पत्थर की लकीर' जैसा होगा, जिसमें सभी योजनाएं सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जनता के भले के लिए बनाई गई हैं.
युवाओं और महिलाओं के लिए खास योजनाएं
महाराष्ट्र बीजेपी का यह संकल्प पत्र युवाओं और महिलाओं के लिए भी कई आकर्षक वादों के साथ आया है. बीजेपी का कहना है कि राज्य में 25 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा, महिलाओं के लिए 'लाडली योजना' के तहत 2100 रुपये प्रति माह की राशि दी जाएगी. इसके साथ ही, 25000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती का वादा भी किया गया है.
10 गारंटी जो बदलेंगी महाराष्ट्र की तस्वीर
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कुल 10 बड़ी गारंटियों का ऐलान किया है, जो राज्य के हर वर्ग के लिए लाभकारी होंगी. ये गारंटियां कुछ इस प्रकार हैं:
➢ किसानों का कर्ज माफ – बीजेपी सरकार किसानों की कर्ज माफी करेगी, ताकि उनके आर्थिक बोझ को हल्का किया जा सके.
➢ 25 लाख नौकरियां – बीजेपी युवाओं को रोजगार देने के लिए 25 लाख नौकरियों का वादा कर रही है.
➢ छात्रों को 10000 रुपये प्रति माह – छात्रों को शिक्षा में सहायता के लिए 10000 रुपये प्रति माह देने का वादा.
➢ लाडली योजना में 2100 रुपये – महिलाओं को आर्थिक मदद के लिए लाडली योजना में 2100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
➢ बिजली बिलों में 30% छूट – राज्यवासियों को राहत देने के लिए बिजली बिलों में 30% की छूट दी जाएगी.
➢ वृद्धावस्था पेंशन 2100 रुपये – वृद्ध नागरिकों को 2100 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी.
➢ 25000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती – महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल में 25000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी.
➢ आशा वर्करों को 15000 रुपये प्रति माह – स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली आशा वर्करों को 15000 रुपये महीने दिए जाएंगे.
➢ 45 हजार गांवों में सड़क नेटवर्क – ग्रामीण इलाकों में विकास के लिए 45 हजार गांवों में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा.
➢ शेतकारी सम्मान 15000 रुपये प्रति माह – किसानों के लिए 15000 रुपये प्रति माह की “शेतकारी सम्मान” योजना होगी.
विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप
बीजेपी का कहना है कि यह संकल्प पत्र महाराष्ट्र के समग्र विकास के लिए एक मजबूत और स्पष्ट रोडमैप है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने भी इस संकल्प पत्र को 'विकसित महाराष्ट्र' का रोडमैप करार दिया और दावा किया कि इस चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से बीजेपी राज्य में हर क्षेत्र में विकास का वादा कर रही है.
अमित शाह और बीजेपी ने इस संकल्प पत्र के जरिए महाराष्ट्र की जनता से बड़े वादे किए हैं, जिनमें किसानों की स्थिति सुधारने से लेकर युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार और आर्थिक मदद की योजनाएं शामिल हैं. यदि बीजेपी सत्ता में आती है, तो यह संकल्प पत्र राज्य के भविष्य को नई दिशा दे सकता है. अब देखना यह होगा कि क्या इन वादों को चुनावी मैदान में जनता का समर्थन मिलता है. First Updated : Sunday, 10 November 2024