Maharashtra Elections: BJP में नया ट्रेंड! टिकट के लिए नेता गठबंधन की दूसरी पार्टी में हुए शिफ्ट

Maharashtra Elections: चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलना आम बात है, लेकिन महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. यहां पर नेता टिकट पाने के लिए गठबंधन की दूसरी पार्टी में जा रहे हैं, खासकर बीजेपी में. शाइना एनसी और निलेश राणे जैसे नेता ऐसा कर रहे हैं. ये सभी नेता महाराष्ट्र में बीजेपी के महत्वपूर्ण नेता रहे हैं, लेकिन अब टिकट पाने के लिए वे सहयोगी पार्टी का हिस्सा बन गए हैं.

calender

Maharashtra Elections: चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलना आम बात है, लेकिन महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. यहां पर नेता टिकट पाने के लिए गठबंधन की दूसरी पार्टी में जा रहे हैं, खासकर बीजेपी में. शाइना एनसी और निलेश राणे जैसे नेता ऐसा कर रहे हैं. ये सभी नेता महाराष्ट्र में बीजेपी के महत्वपूर्ण नेता रहे हैं, लेकिन अब टिकट पाने के लिए वे सहयोगी पार्टी का हिस्सा बन गए हैं.

ये नेता या तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना या अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए हैं. इसे गठबंधन के भीतर एक आंतरिक व्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है.

नीलेश राणे की शिवसेना में एंट्री

पूर्व सीएम नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे, जो बीजेपी के नेता हैं, कुडल-सावंतवाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए हैं. ये सीट एकनाथ शिंदे के खाते में गई है. नीलेश का सामना उद्वव ठाकरे की पार्टी के मौजूदा विधायक वैभव नायक से होगा.

एनसीपी में शामिल होने वाले बीजेपी नेता  

चार अन्य बीजेपी नेता भी एनसीपी में शामिल हुए हैं. इनमें सांगली के दो नेता, पूर्व सांसद संजयकाका पाटिल और जिला अध्यक्ष निशिकांत भोसले शामिल हैं. इनका नाम एनसीपी के उम्मीदवारों के रूप में तुरंत घोषित किया गया. निशिकांत को इस्लामपुर विधानसभा सीट से और संजयकाका को तासगांव से टिकट मिला है.

संजयकाका को तासगांव से टिकट मिला

संजयकाका का मुकाबला एनसीपी के उम्मीदवार रोहित पाटिल से होगा, जबकि निशिकांत का सामना एनसीपी (शरद पवार गुट) के जयंत पाटिल से होगा. निशिकांत ने कहा कि उन्होंने बीजेपी से एनसीपी में जाने का फैसला राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर किया.

शाइना एनसी की शिवसेना में एंट्री 

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता शाइना एनसी भी चुनाव लड़ने के लिए शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गई हैं. उन्हें मुंबई की मुंबादेवी सीट से टिकट मिला है, जहां उनका सामना कांग्रेस विधायक अमीन पटेल से होगा. First Updated : Tuesday, 29 October 2024