महाराष्ट्र चुनाव: MVA में सीटों के बंटवारे पर मची खींचतान, कौन उठाएगा जीत की बाजी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के दलों में सीटों का विवाद गहरा गया है. कांग्रेस ने मुंबई की 36 सीटों में से 18 पर दावा किया है, जबकि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और एनसीपी ने क्रमशः 20 और 7 सीटों की मांग की है. अब सभी की निगाहें गणेशोत्सव और नवरात्रि के बाद होने वाली बैठकों पर हैं, जहां इस बंटवारे का अंतिम निर्णय होगा.

calender

Maharastra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. महाविकास अघाड़ी और महायुति के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर विवाद गहरा गया है. कांग्रेस ने मुंबई की 36 सीटों में से 18 सीटों पर दावा किया है, जबकि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और शरद पवार की एनसीपी ने क्रमशः 20 और 7 सीटों पर अपनी मांग रखी है.

कांग्रेस ने मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से 18 सीटें मांगी हैं. इनमें धारावी जैसी प्रमुख झुग्गी बस्ती और मालाबार हिल जैसे प्रतिष्ठित इलाके शामिल हैं. कांग्रेस ने धारावी, चांदीवली, मुंबादेवी, मलाड वेस्ट, सायन कोलीवाड़ा, कोलाबा, कांदिवली ईस्ट, अंधेरी वेस्ट, वर्सोवा, बांद्रा वेस्ट, घाटकोपर वेस्ट, कुर्ला, बायकुला, जोगेश्वरी ईस्ट, मालाबार हिल, माहिम, बोरीवली और चारकोप जैसे क्षेत्रों में चुनाव लड़ने की योजना बनाई है.

शिवसेना और एनसीपी की दावेदारी

उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने मुंबई की 36 सीटों में से 20 सीटों की मांग की है. वहीं शरद पवार की एनसीपी ने 7 सीटों पर अपना दावा किया है. 2019 में, शिवसेना ने मुंबई की 36 सीटों में से 19 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने 11 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस ने 28 में से 4 सीटों पर जीत हासिल की थी और एनसीपी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी.

सीट आवंटन की अंतिम तैयारी

सूत्रों के अनुसार, महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के बीच बैठकों का सिलसिला गणेशोत्सव के बाद शुरू होगा. इस दौरान कांग्रेस 100 से 105 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है जबकि शिवसेना ठाकरे गुट 95 से 100 सीटों पर और शरद पवार गुट 85 से 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुका है. नवरात्रि के दौरान या उसके पहले सीट आवंटन पर अंतिम निर्णय की घोषणा की जा सकती है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सियासी गहमागहमी में सीटों के बंटवारे को लेकर दलों के बीच वार्ता और तकरार जारी है और सभी की निगाहें आगामी बैठकों पर टिकी हैं.

First Updated : Sunday, 15 September 2024