महाराष्ट्र सरकार ने शराब को लेकर लिया बड़ा फैसला

महाराष्ट्र सरकार ने शराब की होम डिलीवरी सेवा बंद करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज यहां दी। अजीत पवार ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया

Janbhawana Times
Janbhawana Times

महाराष्ट्र सरकार ने शराब की होम डिलीवरी सेवा बंद करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज यहां दी। अजीत पवार ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार के गृह विभाग ने इस बाबत आबकारी विभाग को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है। आबकारी विभाग इस निर्णय को आज से ही लागू करेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना कालखंड में राज्य सरकार ने शराब की होम डिलीवरी करने का निर्णय लिया था। उस समय लॉकडाउन की वजह से इसकी जरूरत थी। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो गई है। इसी वजह से राज्य सरकार ने शराब की होम डिलीवरी सेवा बंद करने का निर्णय लिया है।

अजीत पवार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज ही टास्क फोर्स से चर्चा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों को कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करना चाहिए और मास्क का उपयोग करना चाहिए। साथ ही पिछले अनुभव को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

calender
02 June 2022, 06:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो