Helicopter crash in Pune: पुणे में उड़ान भरते हीं जमीन पर गिरा हेलीकॉप्टर, क्रैश में 2 पायलट समेत 3 की मौत

Helicopter crash in Pune: महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हो गया है जिसमें पायलट समेत दो इंजीनियरों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और उसमें आग लग जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.

calender

Helicopter crash in Pune: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में सवार 3 लोगों की मौत हो गई. यह घटना महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड शहर के बावधन बुद्रुक गांव के पास हुआ है. स्थानीय लोगों ने हेलिकॉप्टर क्रैश होकर गिरने की खबर हिंजेवाड़ी पुलिस कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंची है.

पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर बुधवार को पुणे के बावधन बुद्रुक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर दो एंबुलेंस और चार दमकल गाड़ियां मौजूद है. दुर्घटना की वजह कोहरा बताया जा रहा है लेकिन अभी तक सटीक कारण नहीं पता नहीं चल पाया है.

उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर

यह घटना सुबह करीब 6:45 बजे हुई जब हेलीकॉप्टर ने पास के एक गोल्फ कोर्स में स्थित हेलीपैड से उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे जिसमें दो पायलट, परमजीत सिंह और जी.के. पिल्लई, और एक इंजीनियर, प्रीतम भारद्वाज सवार थे. जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर हेरिटेज एविएशन का था और पुणे में स्थित था. पुलिस ने बताया कि इसका पंजीकरण नंबर VT EVV था.

क्रैश में 2 पायलट समेत 3 की मौत

हेलिकॉप्टर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने किराए पर लिया था जो मुंबई जा रहा था. एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे के अनुसार, वे हेलिकॉप्टर से रायगढ़ का दौरा करने जा रहे थे. घटना की तस्वीरों और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें आप देख सकते हैं कि हेलीकॉप्टर में आग लगी हुई और उसमें से भारी धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. घटना के बारे में पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई है.

अगस्त में भी हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश

बता दें कि इससे पहले इस साल के अगस्त महीने में भी इसी तरह की एक घटना देखने को मिली थी. उस दौरान मुंबई के जुहू से हैदराबाद जाते समय पुणे के पौड गांव के पास एक निजी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन गंभीर चोटें आई थी. First Updated : Wednesday, 02 October 2024