महाराष्ट्र : सांसद नवनीत राणा पुलिसकर्मी पर भड़की, बोली किसने मेरा फोन रिकार्ड करने का दिया अधिकार

अमरावती सांसद नवनीत राणा ने बुधवार को राजपेठ पुलिस स्टेशन में पहुंचकर हंगामा किया। वह पुलिस स्टेशन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचीं। नवनीत राणा ने पुलिस पर बिना इजाजत फोन को रिकार्ड करने का आरोप लगाया।

महाराष्ट्र:  अमरावती सांसद नवनीत राणा ने बुधवार को राजपेठ पुलिस स्टेशन में पहुंचकर हंगामा किया। वह पुलिस स्टेशन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचीं। नवनीत राणा ने पुलिस पर बिना इजाजत फोन को रिकार्ड करने का आरोप लगाया। नवनीत ने कहा कि जिहाद के मामले की शिकायत के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मी को फोन किया था और उसने उनका फोन रिकॉर्ड कर लिया। इसी बात से वे नाराज होकर नवनीत थाने पहुंची और थानाध्यक्ष से इसका जवाब मांगी। उन्होंने गुस्से में अफसर से पूछा- रिकॉर्डिंग का हक किसने दिया।

राणा ने कहा- 'लड़की के माता-पिता मेरे पास शिकायत लेकर आए थे कि लड़की को अंधेरे में रखकर उसकी शादी की गई है। इसको लेकर जब मैंने पुलिस स्टेशन फोन किया तो पुलिस ने मेरा फोन रिकॉर्ड कर लिया, किसने उन्हें मेरी कॉल रिकॉर्ड करने का अधिकार दिया। लड़की का अपहरण हुआ है। वे उसे ढूंढकर सामने लेकर आएं।"

पुलिस ने राणा को जवाब दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने इस केस में सब्जी बेचने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है। लेकिन नवनीत ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाय है। उन्होंने कहा कि यह अमरावती को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। एक हिंदू लड़की को अगवा कर लिया गया। पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नही पाई है। उन्होंने कहा कि लड़के के परिवार को यहां ले आओ, घंटे भर में सबकुछ सामने आ जाएगा। बीजेपी सांसद अनिल बोंडे ने लड़की को अगवा कर हैदराबाद ले जाने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अमरावती में दो ऐसे ही मामले सामने आए हैं। यह गंभीर मामला है। पुलिस को इसे गंभीरता से लेकर जांच करनी चाहिए।

 

calender
07 September 2022, 03:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो