फडणवीस ही बनेंगे महाराष्ट्र के CM, सरकार का फॉर्मूला तय, शिंदे गुट में मतभेद

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी, जिसने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं, ने अब मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे बढ़ाया है. बीजेपी ने मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को केंद्रीय मंत्री या डिप्टी सीएम का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, शिंदे इस फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह सवाल अभी भी अनसुलझा है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बावजूद सस्पेंस बना हुआ है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं, लेकिन वह छोटे भाई की भूमिका में रही थी. इस बार बीजेपी ने फिर से सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं, और ऐसे में पार्टी अपना सीएम उम्मीदवार बना सकती है. शिंदे गुट के समर्थक भी इस बात से सहमत है कि बीजेपी इस बार सत्ता में बड़े भाई के रूप में सामने आ सकती है. हालांकि, अंतिम फैसला अभी बाकी है.

शिंदे गुट के नेताओं में भी इस मुद्दे पर अलग-अलग राय है. एक बड़ा वर्ग मानता है कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाना ही बेहतर विकल्प है. वहीं, शिंदे के कुछ समर्थक चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहें.  

बीजेपी का बड़ा दावा 

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी आलाकमान ने शिंदे को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि मुख्यमंत्री पद इस बार बीजेपी के पास रहेगा. एनसीपी (अजित पवार गुट) से समर्थन मिलने के बाद बीजेपी का रुख और मजबूत हुआ है. पार्टी का मानना है कि पिछली बार बड़ी पार्टी होते हुए भी उसने छोटे भाई की भूमिका निभाई थी, लेकिन इस बार वह यह मौका नहीं गंवाना चाहती.

सहयोगी दलों का समर्थन फडणवीस को  

एनडीए सहयोगी आरपीआई (ए) के नेता रामदास आठवले ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन किया है. आठवले ने कहा कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं, इसलिए मुख्यमंत्री पद उसका अधिकार है. उन्होंने सुझाव दिया कि शिंदे को केंद्रीय मंत्री बनना चाहिए.

क्या होगा शिंदे का फैसला?  

फिलहाल शिंदे के पास दो विकल्प हैं. वह डिप्टी सीएम का प्रस्ताव स्वीकार करें या केंद्रीय मंत्री पद लें. लेकिन अगर वह इन प्रस्तावों को ठुकराते हैं, तो राज्य की राजनीति में नया मोड़ आ सकता है.

जल्द हो सकता है फैसला

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. बीजेपी और शिंदे गुट के बीच यह तालमेल राज्य की राजनीतिक स्थिरता के लिए अहम है. अब देखना है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र की कमान संभालते हैं या एकनाथ शिंदे इस पद पर बने रहते हैं. 

calender
27 November 2024, 08:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो