महाराष्ट्र: कल ED के सामने पेश नहीं होगें राउत,मांगा वक्त

शिवसेना नेता संजय राउत को कल ED ने तलब किया है.सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार के द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पात्रा चावल भूमि घोटाला के मामले में यह समन जारी किया है.राउत ने कहा है कि वह कल ED के समक्ष पेश नहीं हो पाएगें,जिसके लिए उन्होंने ईडी से समय मांगी है.साथ ही उन्होंने कहा कि यह मुझे रोकने की साजिश है। भले ही आप मुझे मार दें, लेकिन मैं गुवाहाटी का मार्ग नही लेने वाला. मै जल्द ही ईडी के सामने पेश हुंगा.

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत को कल ED ने तलब किया है.सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार के द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पात्रा चावल भूमि घोटाला के मामले में यह समन जारी किया है.राउत ने कहा है कि वह कल ED के समक्ष पेश नहीं हो पाएगें,जिसके लिए उन्होंने ईडी से समय मांगी है.साथ ही उन्होंने कहा कि यह मुझे रोकने की साजिश है। भले ही आप मुझे मार दें, लेकिन मैं गुवाहाटी का मार्ग नही लेने वाला. मै जल्द ही ईडी के सामने पेश हुंगा.

बता दें इससे पहले भी राउत को प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने अप्रैल महीने में अलीबाग की जमीन और दादर का फ्लैट कुर्क करने का नोटिस दिया था. ED का दावा है कि गोरेगांव में पतरा चॉल पुनर्वसन प्रोजेक्ट में बिल्डर ने अनियमितता कर तकरीबन 1,039 करोड़ कमाए और उसी पैसे में से 55 लाख रुपये गुरु आशीष कंपनी के एक डायरेक्टर प्रवीण राउत ने संजय राउत की पत्नी को दिए, जिससे संपत्ति खरीदी गई. अब इसी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया है.

calender
27 June 2022, 03:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो