महाराष्ट्रः नासिक-मुंबई हाईवे पर दर्दनाक हादसा, सरिया से लदे ट्रक में घुसा टेंपो, 8 लोगों की मौत

नासिक-मुंबई हाइवे पर सरिया से लदे ट्रक में एक टेंपो जाकर घुस गया. इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. अधिकारियों ने बताया कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को नासिक-मुंबई हाइवे के एक फ्लाईओवर पर टेंपो और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम 7.30 बजे की है, जब अयप्पा मंदिर के पास 16 यात्रियों को लेकर एक टेंपो निफाड़ में एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहा था. 

टेंपो नासिक के सिडको की ओर जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित हो गया और सरिया से लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस और फायर कर्मियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में निवासियों और राहगीरों के साथ मिलकर तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया.अधिकारी ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.

calender
13 January 2025, 11:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो