महाराष्ट्रः नासिक-मुंबई हाईवे पर दर्दनाक हादसा, सरिया से लदे ट्रक में घुसा टेंपो, 8 लोगों की मौत
नासिक-मुंबई हाइवे पर सरिया से लदे ट्रक में एक टेंपो जाकर घुस गया. इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. अधिकारियों ने बताया कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को नासिक-मुंबई हाइवे के एक फ्लाईओवर पर टेंपो और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम 7.30 बजे की है, जब अयप्पा मंदिर के पास 16 यात्रियों को लेकर एक टेंपो निफाड़ में एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहा था.
टेंपो नासिक के सिडको की ओर जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित हो गया और सरिया से लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
#WATCH | Maharashtra | Visuals from the Nashik Mumbai Highway flyover where 6 people lost their lives in an accident between a pickup and a mini truck.
— ANI (@ANI) January 12, 2025
5 other people are injured out of which 2 are in critical condition. The injured are being treated at the district hospital:… pic.twitter.com/RIYbwNCxFd
पुलिस और फायर कर्मियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में निवासियों और राहगीरों के साथ मिलकर तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया.अधिकारी ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.