MaharashtraPolitcalCrisis:बागी MLAs गुवाहाटी टु गोवा,मुंबई की फ्लाइट कल

महाराष्ट्र मे चल रही सियासी खींचतान पर अब जल्द ही विराम लगाने की तैयारी शुरु हो चुकी है.महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फ्लोर टेस्ट का ऐलान कर दिया है.ऐसे में बताया जा रहा है कि बीते एक सप्ताह से गुवाहाटी में रुके एकनाथ शिंदे गुट अब गोवा होते हुए मुंबई पहुंचने का प्लान है.

गुवाहाटी। महाराष्ट्र मे चल रही सियासी खींचतान पर अब जल्द ही विराम लगाने की तैयारी शुरु हो चुकी है.महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फ्लोर टेस्ट का ऐलान कर दिया है.ऐसे में बताया जा रहा है कि बीते एक सप्ताह से गुवाहाटी में रुके एकनाथ शिंदे गुट अब गोवा होते हुए मुंबई पहुंचने का प्लान है.

शिंदे का दावा 50 MLAs का समर्थन

बता दें कि बीते दिन बागी नेता एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पास 50 MLAs का समर्थन का है और वह बालासाहब के शिवसेना को आगे ले जाने का कार्य कर रहें हैं,साथ ही उन्होने कहा कि आगे कि रणनीति आपको सभी को बताई जाएगी हम जल्द मुंबई लौट रहें हैं।

फडणवीस एक ही दिन में मुंबई-दिल्ली-मुंबई की उड़ान

उधर,बीजेपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिन दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के आलाकमान के साथ मुलाकात की.यह मुलाकात काफी अहम बताया जा रहा है.कहा जा है कि इस मुलाकात में भाजपा ने सरकार बनाने के समीकरणों पर चर्चा की है. फडणवीस कल ही मुलाकात के बाद मुंबई लौट आए और देर शाम राज्यपाल से भी मुलाकात की.जिसके बाद बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट का ऐलान किया है।

calender
29 June 2022, 11:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो